Categories: मनोरंजन

Hina Khan got angry on Nishat rape case, said- These Demons exist everywhere | निशात रेप केस पर फूटा हिना खान गुस्सा: कहा- राक्षस हर धर्म, समुदाय में मौके की तलाश में हैं, शराब को इसके लिए जिम्मेदार न ठहराएं

21 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

श्रीनगर के निशात इलाके में हाल ही में एक महिला पर 4 शराबियों ने हमला किया और फिर रेप कर उसकी हत्या कर दी। मामला सामने आने के बाद देशभर में आक्रोश है, हालांकि एक हिस्सा ऐसा भी है जो शराब को इस हत्या और रेप के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। इस मामले पर अब हिना खान ने शराब को दोषी ठहराने वालों को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि राक्षस हर धर्म और समुदाय में हैं, जो मौके की तलाश में रहते हैं, ऐसे में सिर्फ शराब को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए।

हिना खान ने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म में लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर लिखा है, क्या कोई इन बेवकूफों को रेप और शारीरिक शोषण में फर्क बताएगा। रेप, रेप है और मर्डर, मर्डर है। शारीरिक शोषण को अलग-अलग बताया जा सकता है, लेकिन ये रेप सिर्फ एक संकेत है। इसका मतलब सिर्फ इतना है कि अपराधी ऐसा कर नहीं सका, न कि ये कि अपराधी ने ऐसा नहीं किया। एक रेपिस्ट खुद के अलावा हर किसी को दोषी ठहराता है। उस अपराधी की तरह व्यवहार न करें। अपराधी को मुफ्त में भागने का कार्ड देने के लिए शराब का इस्तेमाल न करें। रेप को ठीक मत ठहराइए। यौन उत्पीड़न को भी ठीक मत ठहराइए। धर्म, समुदाय, भूगोल या पहनावे के नाम पर नहीं।

आगे हिना खान ने लिखा है, ये राक्षस हर जगह, हर समुदाय, हर धर्म में मौजूद हैं। अवसर की तलाश में। शराब कई चीजों का कारण बनती है, लेकिन ये एक अच्छे आदमी को बलात्कारी नहीं बनाती। शराब को दोष देना बंद करें। एक रेपिस्ट हत्यारे से कम नहीं है। समय आ चुका है जब हम जो हुआ उस पर बात करें न कि शब्दों को तोड़-मरोड़कर दिखाएं क्योंकि ये एक कश्मीरी मुस्लिम ने किया और अपने एजेंडा के लिए शराब को दोष न दें।

इसके साथ ही हिना खान ने लिखा है, दुनिया में नशे की हालत में कम और बिना नशे किए हुए लोग द्वारा किए गए रेप के ज्यादा मामले हैं। ये शराब नहीं सोच का काम है। ये दोगलापन बंद करें। मैं शराब का समर्थन नहीं करती हूं, लेकिन मुझे दिक्कत है कि लोग इस विभस्त हरकत के लिए शराब को दोष दे रहे हैं।

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

ये झरने हैं नेचर लवर्स के लिए बेहद खास, ट्रैकिंग करनी हो या चाहिए हो सुकून, यहां हर किसी के लिए है कुछ न कुछ

ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर स्थित एक प्रसिद्ध प्राकृतिक झरना है, जो लक्ष्मण झूला से लगभग 6…

21 minutes ago

Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Nani Suriya Film Eighth Day Second Thursday Collection

Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 8: एक मई को बॉक्स ऑफिस पर…

45 minutes ago

ipl 2025 cancelled or postponed due to war rajiv shukla on what is bcci planning amid india pakistan war news

IPL 2025: क्या आईपीएल 2025 रद्द हो जाएगा? या इसे स्थगित किया जाएगा या कहीं दूसरे…

48 minutes ago