हाइलाइट्स
वाराणसी: मई महीने में फिर सोने की कीमत बुलेट ट्रेन जैसी रफ्तार से बढ़ी है. यूपी के वाराणसी में 7 मई को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 2730 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 2730 रुपये उछलकर 98610 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 5 मई को इसका भाव 95880 रुपये था. बात 22 कैरेट सोने की करें तो आज उसकी कीमत 2500 रुपये के तेजी के बाद 90400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 6 मई को इसका भाव 87900 रुपये था.
2050 रुपये बढ़ा 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की कीमत की करें तो बुधवार को बाजार में उसकी कीमत 2050 रुपये बढ़कर 73970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बताते चलें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी जरूर देखना चाहिए.
चांदी के भाव स्थिर
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो बुधवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 97000 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 6 मई को भी इसका यही भाव था.
बढ़ सकती है सोने की कीमत
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मई महीने में सोने की कीमतों में लगातार कमी के बाद अब दो दिनों से उसकी कीमतों में तेजी का दौर बना हुआ है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतें थोड़ी और बढ़ सकती है.
Last Updated:May 08, 2025, 00:22 ISTअभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने दिवंगत पिता कर्नल विक्रम कुमार…
India Attack Pakistan Operation Sindoor LIVE: भारत के हमले के बाद, नुकसान के बाद भी…
Image Source : FILE PHOTO लांस नायक दिनेश कुमार पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में 5…
Photo:AP लगातार तीसरी बार स्थिर रखी गई दरें अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को प्रमुख…
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में मॉक ड्रिल, सायरन की आवाज के साथ कई…
Image Source : PTI चेन्नई बनाम कोलकाता एमएस धोनी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने…