कहते हैं कभी किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए. लेकिन ये बात केवल इंसानों पर भरोसे को लेकर नहीं कही गई है बल्कि इस बात को मशीनों पर भी लागू करता एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मशीन हो या जानवर, इन पर अंधा भरोसा करना मतलब मौत को दावत देने के बराबर है. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो चीन से वायरल हुआ जिसमें एक एआई रोबोट का विक्राल रूप दिखाया गया है. वीडियो में रोबोट का परीक्षण कर रहे कर्मचारी पर ही ये मशीन जानलेवा हमला कर देती है जिसे देखने के बाद आपका भी दिल दहल जाएगा.
चीन की एक फैक्ट्री में हुई एक खौफनाक घटना ने लोगों के बीच बहस छेड़ दी है, जब सीसीटीवी वीडियो में एक ह्यूमनॉइड रोबोट को अपने ऑपरेटर पर हमला करते हुए दिखाया गया, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले खतरों के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं.
वीडियो में आप देखेंगे कि एक चीनी कारखाने में कैद किए गए वीडियो में, एक यूनिट्री एच1 ह्यूमनॉइड रोबोट अचानक निर्माण क्रेन से लटकते हुए खराब हो जाता है, फुटेज में दो लोगों को रोबोट की हरकतों को सावधानी से देखते हुए दिखाया गया है. इसके बाद रोबोट अचानक से अपना आपा खो देता है और कुर्सी पर बैठे कर्मचारी पर तेजी से हमला कर देता है जिससे कर्मचारी कुर्सी से गिर जाता है और जैसे तैसे अपनी जान बचाता है.
https://twitter.com/aprajitanefes/status/1918288408318747107?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें गलत AI के बारे में चर्चा हुई है, जिसमें एक ऐसा मामला भी शामिल है, जिसमें टेस्ला की टेक्सास फैक्ट्री में रोबोट ने एक इंजीनियर पर हमला कर दिया था. इनमें से कई मामलों में, सॉफ्टवेयर की खराबी को जिम्मेदार माना गया. कुल मिलाकर अब यूजर्स भी कह रहे हैं कि एआई भरोसे के लायक बिल्कुल भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में रात 2 बजे निकला सूरज, मीमर्स ने सोशल मीडिया पर यूं लिए मजे, वायरल हो रहे मजेदार मीम
वीडियो को @aprajitanefes नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मशीन पर भरोसा मतलब जिंदगी तहस नहस. एक और यूजर ने लिखा…रोबोट तो इंसान से भी खतरनाक है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…लगता है रोबोट ने रोबोट फिल्म देख ली है.
यह भी पढ़ें: चाइनीज माल पर भरोसा मत करना… चीन का फाइटर जेट भारत ने मार गिराया तो हाई हुआ यूजर्स को जोश
Last Updated:May 08, 2025, 08:35 ISTMunsyari Famous Rajma: मुनस्यारी की सफेद राजमा अब बागेश्वर की…
Last Updated:May 08, 2025, 08:23 ISTCSK vs KKR Turning Point: नूर अहमद की फिरकी के…
Federal Reserve Unchanged Interest Rates: टैरिफ की वजह से बनी वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच अमेरिकी…
Gold-Silver Rate Today. शादी के सीजन के चलते सोने और चांदी की मांग तेजी से…
Last Updated:May 08, 2025, 08:07 ISTFamous Chokha Baati Of Bahraich: आपने चोखा बाटी तो बहुत…
Image Source : AP एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 57वें मैच में आखिरकार…