हाइलाइट्स
नई दिल्ली. भारत में YouTube लवर्स की मौज होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार ऐप एक नए सब्सक्रिप्शन ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें दो यूजर्स, एक ही प्रीमियम या म्यूजिक प्रीमियम प्लान शेयर कर पाएंगे. है न मजेदार. फिलहाल इस प्लान को भारत और दुनिया के कुछ और देशों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. अगर आप और आपके घर का कोई मेम्बर प्रीमियम प्लान लेने के बारे में सोच रहा है, लेकिन फैमिली प्लान थोड़ा ज्यादा महंगा लग रहा है, तो यह दो-लोगों वाला कॉम्बो प्लान आपके लिए सबसे सही ऑप्शन हो सकता है.
ये प्लान अब भारत, फ्रांस, ताइवान और हांगकांग के चुनिंदा यूजर्स के लिए लाइव है. क्योंकि फिलहाल ये अपने टेस्टिंग फेज में है. दो लोगों वाला ये कॉम्बो प्रीमियम प्लान भारत में 219 रुपये प्रति माह से शुरू होता है, जबकि म्यूजिक प्रीमियम वर्जन की कीमत 149 रुपये है.
इसके लिए नियम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये प्लान लेने के लिए दोनों यूजर्स की उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए, उनके पास Google अकाउंट होने चाहिए और वे एक ही Google फैमिली ग्रुप से संबंधित होने चाहिए. हालांकि ये फुल फैमिली प्लान (जिसकी कीमत 299 रुपये प्रति माह है और पांच सदस्यों तक की अनुमति है) के जैसा नहीं है. ये एक साथ रहने वाले दो लोगों के लिए एक सस्ता ऑप्शन है, चाहे वो कपल हों, भाई-बहन हों या फ्लैटमेट हों.
YouTube ने किया कंफर्म
YouTube ने ये कंफर्म किया है कि वह सब्सक्राइबर्स के लिए ज्यादा वैल्यू और फ्लेक्सबिलिटी देने के नए तरीके खोज रहा है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ऐप ने कहा ह कि हम अपने YouTube प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को ज्यादा फ्लेक्सबिलिटी और वैल्यू देने के लिए नए तरीके आजमा रहे हैं, जिसमें दो-लोगों का प्रीमियम प्लान ऑप्शन भी शामिल है. यानी इसमें दो लोग कम कीमत पर सब्सक्रिप्शन शेयर कर सकते हैं.
Image Source : GETTY, AP, GETTY विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, गुजरात…
Last Updated:May 07, 2025, 00:57 ISTGT beats MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस…
आईपीएल 2025 का 56वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच…
Mock Drill Timings: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से युद्ध की आशंकाओं के बीच…
IPL 2025, MI vs GT: आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस…
MI vs GT Highlights IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने डकवर्थ लुइस नियम से मुंबई इंडियंस…