Categories: मनोरंजन

मां के जाने के गम से उबर नहीं पा रहे अनिल कपूर, पोस्ट शेयर कर बयां किए जज्बात

Last Updated:

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर अनिल कपूर के परिवार में इन दिनों मातम पसरा हुआ है. हाल ही में एक्टर की मां यानी निर्मल कपूर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. अब एक्टर ने अपनी मां को याद करते हुए एक इमोश…और पढ़ें

मां को याद कर हुए भावुक

हाइलाइट्स

  • अनिल कपूर ने मां निर्मल के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा.
  • कपूर परिवार ने निर्मल कपूर के निधन पर भावुक बयान जारी किया.
  • अनिल कपूर ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री का आभार जताया.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनिल कपूर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. पोस्ट में उन्होंने हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह गईं अपनी मां, निर्मल कपूर, के लिए अपने जज्बात शेयर किए हैं. अभिनेता ने बताया कि अपने दिल की बात साझा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.

बीते दिनों अनिल कपूर और बोनी कपूर की मां का निधन हुआ है.इस दौरान पूरा कपूर परिवार एक साथ उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए इकट्ठा हुए थे.इस दौरान कपूर परिवार के सदस्यों के फोटोज और वीडियो भी सामने आए थे. अब एक्टर का एक भावुक पोस्ट सामने आया है.

स्ट्रॉन्ग वूमेन थी मेरी मां…
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर मां के साथ कुछ फोटोज शेयर की है, इनके साथ उन्होंने लिीखा लिखा है, ‘जीवन के हर क्षेत्र से मिल रहा प्यार अभिभूत करने वाला है. मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि हम कितने आभारी हैं. मेरी मां ने कई लोगों की जिंदगी पर असर डाला. उन्होंने अपने परिवार को खूब प्यार और लगाव के साथ सींचा, पालन-पोषण, समर्थन और प्यार किया. वह उन मजबूत महिलाओं में से एक थीं, जो कभी सुर्खियों में नहीं रहीं, लेकिन जिनकी ताकत ने सभी को एक साथ बांधे रखा. वह परिवार की एक मजबूत और शांत पिलर थीं. वह हमेशा खुश रहतीं और हमेशा सभी की परवाह करने वाली थीं। उनके आस-पास रहने से एक अलग तरह की एनर्जी, उत्साह का आभास होता था.’

वायरल हो रहा पोस्ट

आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहोगी….
अनिल कपूर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, ‘ मां आपने हमेशा अपने परिवार, बच्चों, पोते-पोतियों और दोस्तों तक को बांधे रखा. हमेशा दूसरों पर प्यार लुटाती रहती थीं. वह हम सबके दिलों में हमेशा जिंदा है, और रहेंगी. इतना ही नहीं उन्होंने इस पोस्ट में फिल्म इंडस्ट्री और उन फैंस का भी आभार जताया जिन्होंने इस दुख की घड़ी में उनका साथ दिया है.आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार के लिए दिल से आभार.

बता दें कि कपूर परिवार ने निर्मल कपूर के निधन की जानकारी देते हुए एक भावुक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, 2 मई को निर्मल कपूर ने अपने परिवार के बीच अंतिम सांस ली,निर्मल कपूर अपने पीछे चार बच्चों, बहुओं, दामाद, ग्यारह पोते-पोतियों/नाती-नातिनों, चार परपोते-पोतियों और अनमोल यादों को छोड़ गई हैं.

homeentertainment

‘मेरे पास शब्द नहीं हैं…’, मां निर्मल के लिए अनिल कपूर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

पाकिस्तान पर कैसे बरसी भारत की मिसाइलें? सामने आ गईं पहली तस्वीरें

Image Source : INDIA TV भारत का पाकिस्तान पर मिसाइल हमला। भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार…

48 minutes ago

Opereation Sindoor Live: भारतीय सेना की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूद

<p style="text-align: justify;"><strong>Opereation Sindoor Live:</strong> पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने बदला लेते हुए मंगलवार-बुधवार…

1 hour ago

IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस बन गई नंबर-1, RCB से छीना ताज; मुंबई को हुआ तगड़ा नुकसान

Image Source : GETTY, AP, GETTY विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, गुजरात…

3 hours ago