Helicopter tourism in India: हरियाणा के गुरुग्राम में हाल ही में हेलिकॉप्टर टैक्सी सर्विस लॉन्च हुई जहां से जल्द ही लोगों को खाटू श्याम और सालासर बालाजी के मंदिर तक पहुंचाया जाएगा. इससे लोगों का 10 से 12 घंटे का सफर घटकर मिनटों का रह जाएगा. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा और राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है. हेलिकॉप्टर सेवा का धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ लेजर टूरिज्म में भी अहम रोल है. भारत में कई जगह पर लोग हेलिकॉप्टर से ही घूमना पसंद करते हैं.
चार धाम की यात्रा हुईं आसान
केदारनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है. यह यात्रा आसान नहीं है फिर भी श्रद्धालु कई किलोमीटर चलकर इस यात्रा को तय कर मंदिर तक पहुंचते हैं. इस यात्रा को आसान बनाने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा लोगों के लिए चालू है. अब सोनप्रयाग से भी यह सेवा शुरू कर दी गई है. केदारनाथ के लिए हर रोज 20 से 30 उड़ानें भरी जाती हैं जिसमें 5-6 सवारियों को बैठाया जाता है. इसके अलावा बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी यह सुविधा है. गुप्तकाशी से केदारनाथ तक हेलिकॉप्टर का राउंड ट्रिप लगभग 7 हजार रुपए से शुरू होता है. वहीं, फाटा से यह ट्रिप करीब 5500 रुपए से शुरू है. चार धाम का लग्जरी पैकेज 2 लाख रुपए से शुरू है. IRCTC की वेबसाइट पर हेलिकॉप्टर सेवा बुक कराई जा सकती है.
बिना चढ़ाई चढ़े वैष्णो देवी मंदिर और अमरनाथ गुफा पहुंचें
जम्मू के कटरा में बना माता वैष्णो देवी का मंदिर हर साल खुला रहता है. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. कटरा से मंदिर तक की चढ़ाई लगभग 12 किलोमीटर है. हालांकि मंदिर तक पहुंचने के लिए कई और साधन भी हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर भी चलते हैं. कटरा से सांची छत तक पहुंचने का एक तरफ का किराया 2 हजार रुपए से शुरू है.
10 मिनट में दिल्ली का सिटी टूर
अगर आप दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं और ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना चाहते तो आप हेलिकॉप्टर से देश की राजधानी को महज 10 मिनट में देख सकते हैं. यह चॉपर सर्विस लाल किला, अक्षरधाम, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा जैसे कई डेस्टिनेशन को आसमान से कवर करती है. चॉपर से दिल्ली दर्शन करने का मजा ही अलग है. यह सर्विस रोहिणी हेलिपोर्ट से शुरू होती है. 10 मिनट के सिटी टूर की कीमत 2499 रुपए और 20 मिनट की कीमत 4999 रुपए है.
हवा से देखें इन जगहों के नजारे
अगर आप गोवा को स्कूटी या बाइक की बजाय स्पेशल तरीके से घूमना चाहते हैं तो हेलिकॉप्टर की जॉय राइड लें. यह टूर 15 मिनट का होता है जिसमें गोवा के हर बीच और चर्च को कवर किया जाता है. इसकी कीमत 3500 रुपए से शुरू होती है. इसी तरह विशाखापट्नम को भी 20 मिनट में देखा जा सकता है. यह सिटी टूर 2 हजार रुपए से शुरू होता है. सिक्किम घूमना जितना सुंदर है, टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक पहुंचना उतना ही मुश्किल है. यहां बागडोगरा एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होती है जो 20 मिनट में गंगटोक का सिटी टूर कराती है. यह एरियल राइड 9 हजार रुपए से शुरू होती है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार आतंकवाद और पाकिस्तान पर शिकंजा कस रही है,…
Top Solo Travel Places For Girls: अगर आप अकेले घूमने की शौकीन हैं और अपनी…
Last Updated:May 06, 2025, 14:14 ISTNagaur Malpua: नागौर के मालपुवे देश-विदेश में मशहूर हैं. खास…
कच्चे दूध में इन 6 चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर आएगा ग्लो, साफ…
Hindi NewsCareerNCERT Included Indigenous Games In Class 7th Book | Aata pata, Ball tadi, Kho…
Indian Economy: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद…