हैदराबाद: अगर आप किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां कम भीड़ हो, तो हैदराबाद की कुछ छिपी जगहों में से एक है वाईजैग कॉलोनी जोकि एक शांत जगह है. इस जगह पर मूंगे की सवारी और नाव की सवारी होती है, जो आपको फ्रेश बैकवाटर के बीच एक छोटे से द्वीप तक ले जाती है. आप मामूली खर्च पर अपने लिए खाना बनवाने के लिए स्थानीय परिवारों से भी संपर्क कर सकते हैं. वे ताजे पानी की मछली से बने फिश फ्राई, फिश पुलुसु और गर्म चावल जैसा भोजन आपके लिए पेश कर सकते हैं.
बोटिंग करना
अगर आपको नाव की सवारी पसंद है तो वाईजैग कॉलोनी आपके लिए एक अच्छी जगह हो सकती है. वाईजैग कॉलोनी के तट से सागर के बीच में एक छोटा सा द्वीप है, जहां आप नाव की मदद से पहुंच सकते हैं और सागर के बीच नाव का मजा ले सकते हैं. यहां अगर आप पूरी नाव बुक करते हैं तो आपको 1500 रुपए देने होंगे. अगर आप अकेले हैं, तो आपको 200 रुपए में बाकी लोगों के साथ नाव की सवारी कराई जाएगी.
ढलते सूरज को देखना
अगर आप ढलते सूरज को देखना या उसकी फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं, तो आपके लिए सागर के बीच में सूरज को डूबते देखना या उसकी तस्वीर लेना सबसे अच्छा अनुभव हो सकता है. शाम के समय यहां लोग पानी में डूबते सूरज को देखने आते हैं. ऐसा लगता है जैसे सूरज पानी में डूब रहा हो और आसमान लाल हो गया हो. यह दृश्य बहुत ही सुंदर होता है.
पिकनिक स्पॉट
छुट्टियों के दिनों में अगर आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप पिकनिक मना सकें, तो वाईजैग कॉलोनी आपके लिए एकदम सही जगह है. यहां आप कैंपिंग भी कर सकते हैं. खास तौर पर रात में लोग कैंप लगाकर पार्टी करते हैं और अपने दोस्तों व परिवार के साथ आनंद लेते हैं.
कैसे पहुंचें
वाईजैग कॉलोनी हैदराबाद शहर से केवल 180 किलोमीटर दूर है. यह नागार्जुन सागर का तटीय इलाका है, जहां आप विशाखापट्टनम जैसे समुद्री तट का अनुभव कर सकते हैं और सागर के नीले पानी में नहा सकते हैं. यहां पहुंचना बहुत आसान है. आप बस से या अपने निजी वाहन से यहां आ सकते हैं. इसका सफर भी काफी सुंदर होता है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जुलाई माह में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इनके…
Gautam Gambhir on Virat Kohli And Rohit Sharma India@2047 Summit: टीम इंडिया के हेड कोच…
Image Source : FILE PHOTO लोंगेवाला बॉर्डर युद्ध की आहट के बीच पूरे देश में…
<p style="text-align: justify;">स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पैसा लगाने वाले ज्यादातर लोगों का सपना होता…
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहलेकॉपी लिंकविराट कोहली बेंगलुरु के लिए 8 हजार से ज्यादा रन बना…
Gold bracelet latest trending design: शादियों का सीजन है. जिन घरों में शादी की तैयारियां…