चिन्नाकन्नन शिवशंकरन का जन्म तमिलनाडु के एक सामान्य परिवार में हुआ था. उन्होंने बहुत कम उम्र में कारोबार की दुनिया में कदम रखा. शुरुआत में उन्होंने कंप्यूटर हार्डवेयर का बिजनेस शुरू किया. वह धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए और अपने कारोबार को नए शिखर पर ले जाते रहे. उन्होंने स्टेर्लिंग कंप्यूटर्स लिमिटेड (STC) नाम से एक कंपनी बनाई, जो 1990 के दशक में भारत की टॉप कंप्यूटर कंपनियों में शामिल थी.
एयरसेल से मिली थी पहचान
शिवशंकरन को असली पहचान तब मिली, जब उन्होंने एयरसेल (Aircel) की स्थापना की. 1999 में शुरू की गई यह कंपनी साउथ इंडिया में टेलीकॉम की दुनिया में क्रांति ले आई. एयरसेल ने बेहद कम समय में करोड़ों ग्राहकों को जोड़ा और देश के बड़े टेलीकॉम ब्रांड्स में शुमार हो गई.
बाद में उन्होंने एयरसेल की 74 फीसदी हिस्सेदारी मैक्सिस कम्युनिकेशंस (मलेशिया) को बेच दी. यह सौदा काफी विवादास्पद रहा और बाद में 2G स्पेक्ट्रम घोटाले में भी इसका नाम आया. इसी के बाद शिवशंकरन की मुश्किलें बढ़ीं और दिन बदल गए.
2018 में एयरसेल ने आधिकारिक रूप से दिवालियापन के लिए आवेदन किया. इसके बाद शिवशंकरन पर कर्ज और कानूनी मामलों का भारी बोझ आ गया. उन्होंने दावा किया कि इस पूरे प्रकरण में उनका 7,000 करोड़ रुपये का नुकसान झेला.
चिन्नाकन्नन शिवशंकरन को लोग ‘सिवा’ नाम से जानते हैं. उनकी नेटवर्थ कभी 4 अरब डॉलर आंकी गई थी, लेकिन 2018 में एयरसेल के दिवालिया होने के बाद उनकी दुनिया ही बदल गई. हाल ही में रणवीर अलाहाबादिया के शो The Ranveer Show में अपनी कहानी सुनाते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 7,000 करोड़ रुपये गंवाएं. वे कहते हैं, “मैं गरीब नहीं हूं, बस फिलहाल के लिए टूट चुका हूं.” उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में उनके संबंधित एक मामला लंबित है और उसी मामले से उन्हें उम्मीद है कि वो अपना पैसा वापस पा सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप से मिली प्रेरणा
जब उन्होंने दिवालिया होने का फैसला लिया, उस दिन उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की किताब पढ़ी. उस किताब ने उन्हें प्रेरित किया और उसी दिन उन्होंने खुद को फिर से अरबपति बनाने की योजना भी तैयार कर ली. वे आत्मविश्वास से कहते हैं, “मैंने उसी दिन सोच लिया था कि अब क्या करना है. मेरी कहानी अभी खत्म नहीं हुई है.”
रईसी के दिन: द्वीप, महल और हवेलियां
सिवा का जीवन कभी शाही ठाठ से भरा था. उन्होंने बताया कि उन्होंने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में संपत्तियां खरीदी थीं. उन्होंने सेशेल्स में दो निजी द्वीप खरीदे थे. अमेरिका, कनाडा, लंदन में आलीशान मकान थे. चेन्नई में 524 करोड़ की हवेली थी, जिसमें 10-20 नहीं, बल्कि 71 कमरे थे. कैलिफोर्निया में 14 एकड़ की प्रॉपर्टी थी, जिसमें हेलीकॉप्टर उताने के लिए एक हेलीपैड भी था.
524 करोड़ रुपये का घर अब इतिहास
चेन्नई में उन्होंने जो 524 करोड़ का 71 कमरे वाला मकान खरीदा था, वो अब तोड़ दिया गया है. हालांकि उन्होंने उसी जमीन का आधा हिस्सा फिर से खरीद लिया है और वहां 2 एकड़ का प्लॉट उनके पास है. उन्होंने कहा, “लेकिन अब मैं वहां घर नहीं बनाना चाहता. पहले सारे मसले सुलझा लूं, फिर सोचूंगा.”
Last Updated:May 06, 2025, 16:58 ISTबच्चों की परवरिश, आर्थिक परेशानियां और सामाजिक दबाव, हर ओर…
ज्यादातर लोगों के घरों में एक छोटी सी डिब्बी नजर आती है, जिसमें हरे रंग…
मुंबई23 मिनट पहलेकॉपी लिंकबैंक की स्थापना 20 जुलाई 1908 को बड़ौदा के महाराजा, महाराजा सयाजीराव…
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जुलाई माह में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इनके…
टीम इंडिया और आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिर कप्तानी क्यों छोड़ी थी?…
Gautam Gambhir on Virat Kohli And Rohit Sharma India@2047 Summit: टीम इंडिया के हेड कोच…