srh owner kavya maran aggressive celebration when dc batsman vipraj nigam run out video goes viral

IPL 2025: सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले में हैदराबाद की गेंदबाजी शानदार रही थी, उन्होंने दिल्ली की आधी टीम को 29 पर पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद जब विपराज निगम के रूप में दिल्ली को छठा झटका 62 के स्कोर पर लगा तब काव्या मारन ने अग्रेसिव स्टाइल में इसका जश्न मनाया.

13वें ओवर की पहली गेंद पर विपराज निगम (18) को अनिकेत वर्मा ने रन आउट किया. इससे पहले करुण नायर (0), फाफ डू प्लेसिस (3), अभिषेक पोरेल (8), केएल राहुल (10) और अक्षर पटेल (6) जैसे धुरंधर सस्ते में आउट हो गए थे.

काव्या मारन का सेलिब्रेशन वायरल

जब विपराज रन आउट हुए तब काव्या मारन ने अग्रेसिव स्टाइल में इसका जश्न मनाया. इस समय ऐसा लग रहा था कि मानो दिल्ली की पूरी पारी 100 के अंदर आउट हो जाएगी, हालांकि इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (41) और आशुतोष शर्मा (41) ने अच्छी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर (133) तक पहुंचाया.

https://twitter.com/was_srhnation/status/1919409464043540528?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow

https://twitter.com/Cricket_World45/status/1919433931335610445?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow

IPL 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई SRH

बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू ही नहीं हो पाई, मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए. पिछले साल की रनर-अप हैदराबाद इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है. एसआरएच ने अभी तक खेले 11 मैचों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है जबकि 7 मुकाबले हारे हैं.

छठी बार लीग स्टेज से बाहर हुई हैदराबाद

2013 से IPL में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद छठी बार लीग स्टेज से बाहर हुई है. 2013 में प्लेऑफ तक पहुंचने के बाद टीम लगातार 2 बार लीग स्टेज से बाहर हुई. 2016 में डेविड वार्नर ने टीम को पहला खिताब जिताया. इसके बाद 2017 में टीम प्लेऑफ तक और 2018 में रनर-अप रही.

2019 और 2020 में टीम प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन इसके बाद लगातार 3 बार लीग स्टेज से ही बाहर हुई. पिछले साल (2024) पैट कमिंस की ही कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन केकेआर के हाथों हारकर उसे रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा. इस साल एक बार फिर हैदराबाद का ख़िताब जीतने का सपना टूट गया.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

3 days ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

3 days ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

3 days ago