बीएसई पर आज यस बैंक के शेयर ₹19.24 के स्तर पर खुले, और 9.64% की उछाल के साथ ₹19.44 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुँच गए. यस बैंक के शेयरों ने कल ₹17.73 के स्तर पर क्लोजिंग दी थी. फिलहाल, यस बैंक के शेयर ऊपरी स्तरों से हल्के होकर 5 फीसदी की तेजी के साथ 18.62 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं.
क्या है हिस्सेदारी खरीदने वाली रिपोर्ट
मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान के बैंकिंग ग्रुप एसएमबीसी ने यस बैंक में बड़ी हिस्सेदारी बनने के लिए आरबीआई की मंजूरी हासिल कर ली है. इस मामले से परिचित लोगों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ट्रांजेक्शन की कीमत 1.7 बिलियन डॉलर हो सकती है.
जापानी बैंकिंग ग्रुप यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए दो प्रमुख विकल्पों पर विचार कर रहा है. इसमें पहला या तो यह समूह शुरुआत में 26% से कम हिस्सेदारी हासिल कर सकता है और बाद में शेयर स्वैप के जरिए यस बैंक के साथ मर्जर कर सकता है, या यह सीधे 26% तक अधिग्रहण कर सकता है और एक ओपन ऑफर ला सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एसएमबीसी की कुल हिस्सेदारी अंततः 51% तक बढ़ सकती है, लेकिन आरबीआई के नियमों के अनुसार इसके वोटिंग अधिकार 26% तक सीमित रहेंगे.
एसबीआई, जिसके पास यस बैंक में 23.97 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वह अपना स्टैक का 20 प्रतिशत तक एसएमबीसी को बेच सकता है. इसके अलावा, जापानी बैंकिंग ग्रुप द्वारा 6-7 प्रतिशत की नई पूंजी डालने की भी संभावना है.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Top Solo Travel Places For Girls: अगर आप अकेले घूमने की शौकीन हैं और अपनी…
कच्चे दूध में इन 6 चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर आएगा ग्लो, साफ…
Hindi NewsCareerNCERT Included Indigenous Games In Class 7th Book | Aata pata, Ball tadi, Kho…
Indian Economy: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद…
पाकिस्तान की महिला स्पोर्ट्स एंकर हो गईं वायरल, पिता क्रिकेटर तो मां पॉलिटिशियन, जैनब अब्बास…
Last Updated:May 06, 2025, 13:46 ISTइन्वर्टर का सही जगह पर इंस्टॉल करना बहुत जरूरी है…