टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स के शेयरों में गिरावट, निवेशकों ने मुनाफा वसूला

Last Updated:

टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स के शेयर 6% गिरकर ₹752.95 पर बंद हुए. कंपनी का Q4 नेट प्रॉफिट 30.4% बढ़कर ₹481 करोड़ हुआ. ब्रोकरेज हाउस ने ₹750-₹940 के टारगेट दिए हैं.

हाइलाइट्स
  • इंडियन होटल्स के शेयर 6% गिरकर ₹752.95 पर बंद हुए.
  • कंपनी का Q4 नेट प्रॉफिट 30.4% बढ़कर ₹481 करोड़ हुआ.
  • ब्रोकरेज हाउस ने ₹750-₹940 के टारगेट दिए हैं.

नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels Company Ltd) के शेयर मंगलवार को 6% से ज्यादा गिर गए. कंपनी ने मार्च तिमाही (Q4) और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे घोषित किए, जिसके बाद निवेशकों ने शेयरों में मुनाफावसूली शुरू कर दी. बीएसई पर इंडियन होटल्स का शेयर 6.09% गिरकर ₹752.95 पर बंद हुआ, जो पहले ₹801.80 था. यह स्टॉक अब 5, 10, 20, 50, 100 और 200 दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि, पिछले एक साल में इसने करीब 32% का रिटर्न दिया है.

मंगलवार को कुल 4.18 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिसमें ₹32.26 करोड़ का कारोबार हुआ. कंपनी का मार्केट कैप गिरकर ₹1.07 लाख करोड़ रह गया. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के 2.87 करोड़ शेयर (2.02%) थे.

ये भी पढ़ें- पाकिस्‍तान का पानी रोककर भारत बना रहा 5 प्रोजेक्‍ट, प्‍यासा मरेगा पाकिस्‍तान और जगमग करेगा हिंदुस्‍तान

कंपनी की वित्तीय स्थिति
मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 30.4% बढ़कर ₹481 करोड़ हो गया. ऑपरेशंस से कमाई 10% बढ़कर ₹1,476 करोड़ रही. EBITDA भी 30% बढ़कर ₹918 करोड़ हुआ और EBITDA मार्जिन 36.9% रहा. कंपनी ने ₹2.25 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो AGM में पास होगा.

ब्रोकरेज हाउस की राय
YES Securities ने शेयर पर NEUTRAL रेटिंग दी है और ₹835 का टारगेट प्राइस रखा है. Axis Securities ने ₹900 का टारगेट दिया है, पहले ये ₹950 था. उन्होंने कहा कि CY26 में 74 शादी के शुभ दिन, मेला-महोत्सव और इंटरनेशनल ट्रैवल में सुधार से कंपनी को फायदा होगा. JM Financial ने ₹765 का टारगेट देते हुए कहा कि कंपनी अगले तीन साल में 12% सालाना रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ दे सकती है. Antique Broking ने ₹750 का टारगेट देते हुए HOLD की सलाह दी है. Motilal Oswal (MOFSL) ने सबसे ज्यादा ₹940 का टारगेट दिया है और कहा कि कंपनी की ग्रोथ मजबूत बनी रहेगी.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

भरभरा के बिखरा टाटा ग्रुप के ये शेयर, झुनझुनवाला की है इसमें बड़ी हिस्सेदारी

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद खड़ी कारों से चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में खड़ी कारों से लैपटॉप…

19 minutes ago

India and Britain free trade agreement Prime Minister Narendra Modi calls it historic milestone

UK Inddia Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन ने करीब 3 साल तक चली लंबी…

35 minutes ago