हाइलाइट्स
न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने भारत और पाकिस्तान से ‘संयम’ बरतने की अपील की है, साथ ही दोनों देशों की UN शांति सेना में योगदान की तारीफ की. उन्होंने शांति सेना में अपने सैनिकों को भेजने के लिए दोनों देशों का नाम लिया. लेकिन गुतेरेस को दो विपरीत सेनाओं का नाम नहीं लेना चाहिए था. ऐसा इसलिए कि जहां भारत की सेना दुनिया में सबसे प्रोफेशनल मानी जाती है तो वहीं पाकिस्तानी सेना काले कारनामे दुनिया भर में बदनाम है. लड़ाई के अलावा यह सारे काम करते हैं.
गुतेरेस ने कहा, ‘मुझे दोनों देशों की सरकारों और लोगों का गहरा सम्मान है, खासकर UN शांति मिशनों में उनके योगदान के लिए.’ लेकिन सवाल यह है कि क्या हिंदुस्तान की शांति सेना और पाकिस्तान की फौज, जिसका इतिहास घिनौने अपराधों से भरा है उसे एक ही तराजू में तौलना उचित है? पाकिस्तान में तो उसके काले कारनामे मशहूर ही हैं. इंटरनेशनल लेवल पर भी पाकिस्तान ने अपनी बेइज्जती कराने में कसर नहीं छोड़ी है. उसके ऊपर रेप और तस्करी जैसे आरोप लगे हैं.
क्या हैं पाक के काले कारनामे?
आरोपों का ढेर, सबूतों की कमी
पाकिस्तानी सैनिकों पर बलात्कार, यौन शोषण, तस्करी और धर्मांतरण जैसे आरोप तो कई बार लगे हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में सबूतों की कमी या पाकिस्तान की ओर से अपारदर्शी जांच ने इंसाफ को मुश्किल बना दिया. UN के पास सैनिकों पर सीधा अधिकार नहीं है, और पाकिस्तान जैसे देश हल्की सजा देकर मामले रफा-दफा कर देते हैं.
पंजाबी एक्टर व कॉमेडियन बीनू ढिल्लो और पाकिस्तानी कॉमेडियन जुल्फिकार ठाकुर। पहलगाम आतंकी हमले के…
भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत…
Last Updated:May 07, 2025, 03:01 ISTटाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स के शेयर 6% गिरकर ₹752.95…
Image Source : INDIA TV भारत का पाकिस्तान पर मिसाइल हमला। भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार…
<p style="text-align: justify;"><strong>Opereation Sindoor Live:</strong> पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने बदला लेते हुए मंगलवार-बुधवार…
कुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकभारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और…