छपरा से आनंद विहार टर्मिनल तक
बिहार के छपरा जंक्शन से ट्रेन संख्या (05113) 14 मई से सप्ताह में एक दिन बुधवार को चलाई जाएगी. यह ट्रेन छपरा से गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर के रास्ते शाहजहांपुर, बरेली होते हुए मुरादाबाद पहुंचेगी. शाहजहांपुर में सुबह 7:00 बजे और बरेली में 7:58 बजे पहुंचने के बाद मुरादाबाद सुबह 9:50 बजे पहुंचेगी. मुरादाबाद से यह ट्रेन सीधे आनंद विहार टर्मिनल जाएगी. आनंद विहार से यह ट्रेन (05114) शाम 4:00 बजे छपरा के लिए रवाना होगी. मुरादाबाद शाम 6:50 बजे पहुंचेगी, बरेली 9:08 बजे और शाहजहांपुर रात 10:40 बजे पहुंचेगी. फिर यह ट्रेन सीतापुर के रास्ते गोरखपुर होकर छपरा वापस जाएगी.
मऊ से अंबाला के बीच समर स्पेशल ट्रेन
मऊ स्टेशन से ट्रेन संख्या (05301) 15 मई से 18 जुलाई तक सप्ताह में एक दिन चलेगी. यह ट्रेन मऊ से गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर के रास्ते बरेली दोपहर 3:35 बजे पहुंचेगी. मुरादाबाद शाम 5:20 बजे पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत के रास्ते अंबाला रात 12:30 बजे पहुंचेगी. अंबाला से ट्रेन संख्या (05302) शुक्रवार को रात 1:40 बजे चलेगी. यह ट्रेन पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, गाजियाबाद होते हुए मुरादाबाद सुबह 8:28 बजे और बरेली सुबह 9:40 बजे पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन सीतापुर, गोरखपुर से होकर मऊ स्टेशन रात 10:00 बजे पहुंचेगी.
छपरा से शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन तक
यह ट्रेन 19 मई से 16 जुलाई तक चलेगी. ट्रेन छपरा से दोपहर 2:12 बजे 19 मई को सोमवार के दिन चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से बस्ती, गोंडा, सीतापुर होते हुए शाहजहांपुर सुबह 6:06 बजे, बरेली सुबह 7:14, मुरादाबाद सुबह 8:47, लक्सर सुबह 10:47, रुड़की सुबह 11:09, सहारनपुर दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगी. फिर यह ट्रेन जगादरी होते हुए जम्मूतवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन रात 11:05 बजे पहुंचेगी.
फिरोजपुर से पटना के बीच समर स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा फिरोजपुर से पटना के बीच भी एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 7 मई से 13 जुलाई तक चलेगी. 7 मई को फिरोजपुर से ट्रेन संख्या (04602) दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन लुधियाना से अंबाला, यमुनानगर, सहारनपुर होते हुए मुरादाबाद दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी. मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मई से जुलाई के बीच ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए ये समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनसे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में काफी राहत मिलेगी और सीटों की उपलब्धता भी बढ़ेगी.
Last Updated:May 07, 2025, 00:06 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी इनदिनों सुर्खियों में हैं. वैभव…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 6 2025 11:44PM सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को आईपीएल…
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान ने मेट गाला डेब्यू पर जताई खुशी मेट गाला…
India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर…
Image Source : GETTY महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की 2025 में अच्छा प्रदर्शन…
1/10: हमारे हर मर्ज कीदवा होती है मांहमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पेखड़ी रहती…