पेटीएम की शुरुआत अगस्त 2009 में हुई थी, अभी देश में इसके 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों से पहले पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर में 4.5% से ज्यादा की गिरावट है। ऑनलाइन पेमेंट और बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी आज यानी 6 मई को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है।
शेयर में यह गिरावट कंपनी के नतीजों को लेकर मार्केट एनालिस्ट और ब्रोकरेज फर्म के अलग-अलग अनुमान के चलते है। JM फाइनेंशियल और यस सिक्योरिटी के मुताबिक, Q4 में पेटीएम का नेट प्रॉफिट ₹3.6 करोड़ से ₹4.5 करोड़ के बीच रह सकता है।
हालांकि, मोतिलाल ओसवाल के अनुसार, कंपनी को 112 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि सालाना आधार कंपनी का घाटा कम होगा।
JM फाइनेंशियल का अनुमान
मोतिलाल ओसवाल का अनुमान
एक महीने में 4.45% चढ़ा पेटीएम का शेयर
पेटीएम का शेयर आज यानी 6 मई को सुबह 11:30 बजे 4.65% गिरकर 825 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते 5 दिन में यह 4.41% और इस साल अब तक 16.39% गिरा है। हालांकि, पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयर ने 4.45%, 6 महीने में 3.51% और एक साल में 134.97% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 52,780 करोड़ रुपए है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पेटीएम का मुनाफा
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पेटीएम का नेट लॉस कम होकर 208 करोड़ रुपए रहा था। अक्टूबर-दिसंबर 2023 में पेटीएम का घाटा 220 करोड़ रुपए था।
तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 36% गिरकर 1,828 करोड़ रुपए रहा, Q3FY24 में यह 2,850 करोड़ रुपए था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाला पैसा रेवेन्यू होता है।
2009 में हुई थी पेटीएम की शुरुआत
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अभी देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहलेकॉपी लिंकविराट कोहली बेंगलुरु के लिए 8 हजार से ज्यादा रन बना…
Mock Drills across India : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के…
Hindi NewsCareerEven Newton Could Not Solve The Physics Paper NEET UG Social Media Memes14 मिनट…
04 छोला बनाने के लिए सबसे पहले तवे को गर्म किया जाता है, फिर इमली…
Pakistan Stock Market: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान के शेयर बाजार…
4 मिनट पहलेकॉपी लिंकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट…