जावेद अख्तर ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी। उनके इस बयान पर अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
रिव्यू इट की रिपोर्ट के अनुसार, बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर पर कहा है, हमारे सो-कॉल्ड राइटर, उनको तो बहाना ही चाहिए था। दरअसल, उनको तो मकान किराए पर नहीं मिलता था बॉम्बे में। पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं। कोई शर्म करें। मरने में आपको दो घंटे रह गए हैं, ऊपर से आप इतनी फिजूल बातें कर रहे हैं।
आगे बुशरा अंसारी ने कहा, इतना भी क्या कोई डरे, इतना लालच करे। चलो जी चुप करिए आप। नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं, वो चुप बैठे हैं ना। और भी तो चुप बैठे हैं ना। जिसके दिल में जो है वो रखा रहे। ये तो पता नहीं क्या कह रहे हैं।
बुशरा अंसारी पाकिस्तानी की सीनियर एक्टर हैं, वो तेरे बिन और कभी मैं कभी तुम जैसे शोज का हिस्सा रही हैं।
अपने बयान में बुशरा ने ये भी कहा है कि वो हाल ही में कुछ भारतीय लड़कियों से मिली थीं। उन लड़कियों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया था। भारतीय बुरे नहीं हैं, उन्हें उकसाया जा रहा है।
दिल्ली में फिक्की के एक कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने कहा, ‘आतंकवादी आखिर आते कहां से हैं? ये कोई जर्मनी से तो नहीं आते। हम उनकी सीमाओं से जुड़े हुए हैं और यह बात नजरअंदाज नहीं की जा सकती। पहलगाम की घटना एक अहम मोड़ होनी चाहिए। जब इस तरह की घटनाएं बार-बार होती हैं, तो तनाव तो लाजमी है। लगभग हर कुछ दिनों में या फिर हर साल में कोई न कोई ऐसी दुखद घटना सामने आती है।’
जावेद अख्तर ने कहा कि भारत में सरकार किसी भी पार्टी की रही हो, चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा, सभी की मंशा हमेशा से शांति स्थापित करने की ही रही है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा कि वाजपेयी जी तो खुद पाकिस्तान गए थे, दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, लेकिन बदले में पाकिस्तान ने क्या किया? उन्होंने उसी जमीन को धो डाला, जहां हमारे प्रधानमंत्री ने कदम रखा था। क्या इसे दोस्ती कहते हैं?
जावेद अख्तर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान से संवाद कैसे संभव है, जब उसने कारगिल युद्ध के दौरान अपने ही सैनिकों के शव लेने से इनकार कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी जम्मू-कश्मीर के 99 प्रतिशत लोग भारत के प्रति वफादार हैं।
पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में लगा बैन
बताते चलें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है। फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल पर रोक लगा दी गई है, वहीं हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार 3 से निकाल दिया गया है।
10 मिनट पहलेकॉपी लिंकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस…
Last Updated:May 07, 2025, 00:06 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी इनदिनों सुर्खियों में हैं. वैभव…
स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहलेकॉपी लिंकPSG के स्ट्राइकर उस्मान डेम्बेले चैंपियंस लीग के 9 मैचों में…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 6 2025 11:44PM सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को आईपीएल…
Last Updated:May 06, 2025, 23:43 ISTहाल ही में एक इंटरव्यू में अली गोली ने शहर…
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान ने मेट गाला डेब्यू पर जताई खुशी मेट गाला…