भारतीय वायुसेना का यह अभ्यास रूटिन ऑपरेशनल रेडिनेस ड्रिल्स का एक हिस्सा है, जिसमें भारतीय वायुसेना राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर युद्धाभ्यास करेगी. NOTAM के मुताबिक, इस युद्धाभ्यास की शुरुआत बुधवार (7 मई) को दोपहर साढ़े तीन से होगा और अगले दिन गुरुवार (8 मई) की रात साढ़े नौ बजे इसका समापन किया जाएगा. भारतीय वायु सेना के इस युद्धाभ्यास के दौरान इस इलाके में हवाई क्षेत्र प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
भारतीय वायु सेना के युद्धाभ्यास के पीछे क्या है उद्देश्य?
भारतीय हवाई क्षेत्र में लगे प्रतिबंध के बाद भारतीय वायु सेना को कई तरह के ऑपरेशनों में मदद मिलेगी. जिसमें लडाकू विमानों और निगरानी विमानों की तैनाती और भारतीय वायुसेना के युद्ध की तैयारियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अन्य हवाई गतिविधियां शामिल है.
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच वायु सेना करेगी युद्धाभ्यास
भारतीय वायु सेना का यह अभ्यास पाकिस्तान के साथ भू-राजनीतिक मामलों और पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो रहा है, ऐसे में इस युद्धाभ्यास को भारतीय सशस्त्र बल की तैयारी और किसी भी संभावित संघर्ष को लेकर सतर्कता के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के इस युद्धाभ्यास के जारी घटनाक्रमों के साथ स्पष्ट रूप से नहीं जोड़ा है.
IAF के युद्धाभ्यास में राफेल, मिराज 2000 और सुखोई 30एस होंगे शामिल
भारतीय वायु सेना ने इस युद्धाभ्यास में शामिल होने वाले फाइटर जेट्स की जानकारी साझा की है. भारतीय वायुसेना ने बताया कि राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर होने वाले युद्धाभ्यास में दसॉल्ट राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30एस फाइटर जेट्स शामिल होंगे.
भारत ने पाकिस्तान के लिए बंद किया अब हवाई क्षेत्र
हालांकि, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के रूप में कई बड़े कदम उठाए हैं. जिसमें सिंधु नदी समझौते को स्थगित करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें वापस भेजना, पाकिस्तान के साथ व्यापार को रोकने समेत कई अन्य बड़े कदम शामिल हैं.
इस बीच भारत ने पिछले बुधवार (30 अप्रैल) को पाकिस्तान के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. भारत की ओर से लगाया गया यह प्रतिबंध 30 अप्रैल, 2025 से 23 मई, 2025 तक प्रभावी रहेगा.
Last Updated:May 07, 2025, 05:17 ISTJhansi Ayushman Health Mandir: झांसी के चेलरा गांव का आयुष्मान…
ANIवरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें…
Hindi NewsNationalSrinagar Airport Closed For Civilians | Operation Sindoor | Pahalgam Attackश्रीनगर9 मिनट पहलेकॉपी लिंकभारत…
Indian Armyभारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी इस ऑपरेशन पर बारीकी से नज़र रख रहे थे।…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Wednesday (7 May…
08 उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि अगर आप उन्हें बताएंगे, तो मैं अभिनेता बनने…