PSG के स्ट्राइकर उस्मान डेम्बेले चैंपियंस लीग के 9 मैचों में 8 गोल कर चुके हैं।
फ्रेंच फुटबॉल क्लब पैरिस सैंट जर्मन (PSG) के स्ट्राइकर उस्मान डेम्बेले फिट हो गए हैं। वे चैंपियंस लीग (UCL) में आर्सनल के खिलाफ सेमीफाइनल का दूसरा लेग भी खेलेंगे। उन्होंने ही फर्स्ट लेग में गोल कर टीम को 1-0 के एग्रीगेट स्कोर में बढ़त दिलाई थी। मुकाबला 7 और 8 मई की रात 12.30 बजे से खेला जाएगा।
कोच बोले- डेम्बेले ने ट्रेनिंग शुरू की
PSG के कोच लुईस एनरिक ने कहा, ‘डेम्बेले पिछले 2 दिन से अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे सेमीफाइनल में स्क्वॉड का हिस्सा रहेंगे। आर्सनल के खिलाफ सेकेंड लेग में हमें चैलेंज की उम्मीद है, क्योंकि हम आगे चल रहे हैं। हमें फर्स्ट लेग की तरह ही खेलना होगा।’
उस्मान डेम्बेले 2 दिन से PSG के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं।
स्ट्रैसबर्ग के खिलाफ नहीं खेले थे डेम्बेले
डेम्बले सेमीफाइनल के फर्स्ट लेग के दौरान इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद उन्हें पिछले सप्ताह लीग-1 में स्ट्रैसबर्ग के खिलाफ मैच में आराम दे दिया गया। डेम्बले चैंपियंस लीग के 9 मैचों में 8 गोल लगा चुके हैं। उनके पिछले गोल ने टीम को सेमीफाइनल में बढ़त दिलाई थी।
हकीमी बोले- डेम्बेले खेलने के लिए उत्सुक
PSG के डिफेंडर अशरफ हकीमी ने कहा, ‘डेम्बेले सेमीफाइनल खेलने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। उस्मान अलग तरह के प्लेयर हैं, दर्शक उन्हें खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम आना चाहते हैं। वे किसी भी वक्त गेम का मोमेंटम बदल सकते हैं, उन्हें फुटबॉल के साथ खेलते हुए देखने अलग ही खुशी देता है। टीम में उनकी वापसी से हम सभी खुश हैं।’
सेमीफाइनल के फर्स्ट लेग में उस्मान डेम्बेले के गोल ने ही PSG को आर्सनल के खिलाफ बढ़त दिलाई थी।
दोनों टीमों को पहले टाइटल का इंतजार
आर्सनल और PSG दोनों को ही चैंपियंस लीग में अपने पहले टाइटल का इंतजार है। दोनों टीमें 1-1 बार रनर-अप रह चुकी हैं। पिछले साल PSG को डोर्टमंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ही हार मिली थी। टीम को 2020 के फाइनल में बायर्न म्यूनिख ने हराया था। दूसरी ओर आर्सनल को 2006 के फाइनल में बार्सिलोना से हार मिली थी।
Image Source : GETTY, AP, GETTY विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, गुजरात…
Last Updated:May 07, 2025, 00:57 ISTGT beats MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस…
आईपीएल 2025 का 56वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच…
Mock Drill Timings: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से युद्ध की आशंकाओं के बीच…
IPL 2025, MI vs GT: आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस…
MI vs GT Highlights IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने डकवर्थ लुइस नियम से मुंबई इंडियंस…