Future Wearable Devices: एक नई रिसर्च में वैज्ञानिकों ने दिखाया है कि आने वाले समय में इंसानी शरीर का इस्तेमाल वियरेबल डिवाइसेज़ को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट के शोधकर्ताओं ने बताया है कि 6G वायरलेस तकनीक के दौरान निकलने वाली रेडियो फ्रिक्वेंसी (RF) एनर्जी को शरीर के ज़रिए इकट्ठा कर wearable डिवाइसेज़ को पावर दी जा सकती है.
जानकारी के मुताबिक, यह तकनीक VLC (Visible Light Communication) पर बेस्ड है जिसमें डेटा को LED लाइट्स की तेज़ चमक के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है. हालांकि LED लाइट्स के साथ-साथ RF एनर्जी भी लीक होती है जिसे कॉपर की छोटी सी coil से इकट्ठा किया जा सकता है. जब यह कॉपर की क्वाइल इंसानी स्किन को छूती है तो एनर्जी एकत्र करने की क्षमता 10 गुना तक बढ़ जाती है.
शोध में यह भी पाया गया कि इंसानी शरीर, वुड, प्लास्टिक या स्टील जैसे अन्य पदार्थों की तुलना में RF सिग्नल को इकट्ठा करने में कहीं ज्यादा प्रभावी है. इसके अलावा वैज्ञानिकों ने “Bracelet+” नामक एक सस्ता और सरल डिवाइस बनाया है जिसे हाथ में पहना जा सकता है. यह एक कॉपर वायर की क्वाइल है जिसकी लागत मात्र 50 सेंट (लगभग ₹40) है. इसे चेन, अंगूठी या बेल्ट के रूप में भी डिजाइन किया जा सकता है. यह डिवाइस माइक्रो-वॉट्स तक की ऊर्जा बना सकता है जो हेल्थ ट्रैकिंग जैसे कम पावर वाले सेंसर के लिए पर्याप्त होती है.
अभी की स्मार्टवॉचेज़ जैसे Apple Watch को रोज़ चार्ज करना पड़ता है जिससे इनका लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. लेकिन Bracelet+ जैसी टेक्नोलॉजी से wearable डिवाइस खुद-ब-खुद चार्ज हो सकती हैं बशर्ते वे ऐसे किसी पावर-सोर्स को सपोर्ट करें.
हालांकि, यह तकनीक फिलहाल रिसर्च स्टेज में है और 6G नेटवर्क्स, खासकर VLC आधारित नेटवर्क, अभी विकसित हो रहे हैं. लेकिन यह खोज भविष्य में इंसानी शरीर को टेक्नोलॉजी का नैचुरल चार्जर बना सकती है.
यह भी पढ़ें:
अब चैटबॉट से बातें करते वक्त दिखेंगे Ads! गूगल की इस चाल में छुपा है बड़ा गेम
Indian Armyभारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी इस ऑपरेशन पर बारीकी से नज़र रख रहे थे।…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Wednesday (7 May…
Photo:PTI भारतीय सेना का जवान और इंडिगो की फ्लाइट भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. There Should Be Transparency In Speech, Behaviour And…
Image Source : ANI अमेरिकी कांग्रेसमैन का बड़ा बयान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी…
मुंबई38 मिनट पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में 56 मैच खत्म होने के बाद…