क्रिकेटर शिवालिक शर्मा और आरोप लगाने वाली युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई. शिवालिक इस दौरान कई बार उनसे मिलने जोधपुर भी गया. क्रिकेटर ने शादी का वादा किया, दोनों के बीच सगाई भी हो गई. युवती ने आरोप लगाया कि शिवालिक उन्हें शादी का झांसा देते रहे और शारीरिक संबंध भी बनाए.
पीड़िता ने बताया था कि करीब एक साल तक साथ रहने के बाद शिवालिक के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद उस लड़की ने शिवालिक और उसके परिवार वालों के खिलाफ कुडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इन संगीन आरोपों के बाद शनिवार को शिवालिक को वडोदरा के अटलादरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उन्हें जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Mumbai Indians Team में थे शिवालिक शर्मा
शिवालिक शर्मा को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने IPL में पिछले साल (2024) अपनी टीम में शामिल किया था. उन्हें 20 लाख रूपये में ख़रीदा गया था, हालांकि वह एक भी मैच नहीं खेल पाए. इस साल (IPL 2025) वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है.
डोमेस्टिक टूर्नामेंट में बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले शिवालिक ने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 1087 रन बनाए. यहां उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली. लिस्ट ए में खेले 13 मैचों में उन्होंने 322 रन बनाए. उन्होंने 19 टी20 मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 349 रन बनाए. उन्होंने अपना आखिरी मैच रणजी ट्रॉफी में इसी साल जनवरी में खेला था. जम्मू कश्मीर के खिलाफ हुए इस मैच में उन्होंने 64 और 18 रन बनाए थे.
Last Updated:May 06, 2025, 19:08 ISTIPL 2025 CSK vs KKR: मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ…
अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया. 26 निर्दोष…
Last Updated:May 06, 2025, 19:00 ISTएक्शन के दौर में रोमांटिक फिल्म से डेब्यू करने वाले…
Last Updated:May 06, 2025, 18:56 ISTपाकिस्तान से तनाव के बीच भारत के लिए बड़ी खुशखबरी…
Hindi NewsCareerVacancy For Deputy Manager In Adani Group; Opportunity For Graduates, Job Location MP12 मिनट…
Image Source : FILE पीएम मोदी और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर भारत और ब्रिटेन…