मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 6 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हर साल की तरह इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट को लेकर उत्सुकता बनी रही और परिणाम सामने आते ही प्रदेश की दो बेटियों ने अपने नाम से इतिहास रच दिया.
हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है. खास बात यह रही कि प्रज्ञा ने 500 में से पूरे 500 अंक प्राप्त किए हैं, यानी 100 प्रतिशत नंबर. यह न केवल उनकी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय भी है. प्रज्ञा ने प्रदेश की पहली छात्रा बनकर सभी विषयों में फुल मार्क्स हासिल किए हैं.
दूसरी ओर 12वीं कक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी ने बाजी मारी है. उन्होंने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं और विज्ञान संकाय की छात्रा होते हुए भी सभी विषयों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है.
12वीं के टॉपर्स
12वीं में अन्य संकायों में भी होनहार छात्रों ने दमखम दिखाया. वाणिज्य में ग्वालियर की रिमझिम करोठिया ने 491 अंक पाकर दूसरा स्थान पाया, जबकि कला संकाय में रीवा के अंकुर यादव ने 489 अंक हासिल कर टॉप किया. कृषि संकाय में छिंदवाड़ा के हरिओम साहू, जीव विज्ञान में दमोह की गार्गी अग्रवाल और गृह विज्ञान में भिंड की योग्यता टंक ने प्रथम स्थान हासिल किया.
10वीं में प्रदर्शन
10वीं की मेरिट लिस्ट में भी कई छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिन्होंने 496 से 499 अंकों के बीच अंक हासिल कर प्रदेश की टॉप लिस्ट में जगह बनाई. रीवा, सतना, जबलपुर, उज्जैन, दमोह जैसे जिलों से आए टॉपर्स ने यह दिखाया कि प्रतिभा किसी एक शहर तक सीमित नहीं होती.
10वीं के टॉपर्स
एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में टॉप करने वालों में सबसे ऊपर रहीं सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल, जिन्होंने 500 में से पूरे 500 अंक हासिल किए. दूसरे स्थान पर रहे रीवा के आयुष द्विवेदी, जिनके खाते में आए 499 अंक. तीसरे स्थान पर रही जबलपुर की शैजाह फातिमा, जिन्होंने 498 अंक प्राप्त किए.
चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से चार छात्र-छात्राएं रहे- सीधी की मानसी साहू, उज्जैन की सुहानी प्रजापति, सतना के शिवांश पांडे और रीवा की अंजली शर्मा, सभी ने 497 अंक अर्जित किए.वहीं, पांचवें स्थान पर भी5 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई-सागर की सुम्बुल खान, दमोह की तरन्नुम रंगरेज, रीवा के अनिमेष वर्मा, सिंगरौली के अनुराग कुमार साहू और नरसिंहपुर की प्राची कौरव इन सभी ने 496 अंक प्राप्त किए.
यह भी पढे़ं:
बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Shikhar Dhawan Girlfriend Sophie Shine: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन अपनी फिटनेस पर…
Last Updated:May 15, 2025, 18:40 ISTKashmir Tourism Crisis: आतंकी हमले के बाद कश्मीर की वादियां…
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह और…
India Oil Import: भारत में तेल की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोलियम निर्यातक…
8 मिनट पहलेकॉपी लिंकCBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मंगलवार को 10वीं और…
नई दिल्ली10 मिनट पहलेकॉपी लिंकहीरो के नए विडा वी1 प्लस और वी1 प्रो ईवी स्कूटर…