एफिल टॉवर होगा आकर्षण का केंद्र
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता ने बताया कि इस पार्क में ताजमहल (भारत), एफिल टॉवर (फ्रांस), क्राइस्ट द रिडीमर (ब्राजील), कालीज़ियम (इटली), पिरामिड्स ऑफ गिजा (मिस्र), स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (अमेरिका) और चिचेन इत्ज़ा (मेक्सिको) चार मीनार लाल किला के भव्य मॉडल स्थापित किए जा रहे हैं. पार्क का उद्देश्य न केवल मनोरंजन प्रदान करना है. बल्कि शिक्षा और पर्यटन को भी बढ़ावा देना है. ताकि मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोग विश्व धरोहरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें.
निर्माण तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश
एमडीए सचिव अंजू लता ने बताया कि निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. कार्यदाई संस्था तेजी से अपने काम को करने में लगी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुरादाबाद की जनता को इस अद्भुत पार्क के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा. पार्क को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए समान रूप से आकर्षण का केंद्र बने. पार्क में हरियाली, वॉकिंग ट्रैक, बैठने की उत्तम व्यवस्था और रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था भी की जा रही है. ताकि यह एक परफेक्ट आउटिंग डेस्टिनेशन बन सके.
जनता में है भारी उत्साह
मुरादाबाद की जनता में इस पहल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि यह पार्क न केवल स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन का बेहतरीन केंद्र बनेगा. बल्कि मुरादाबाद में पर्यटन को भी एक नई दिशा देगा. मुरादाबाद के व्यापारियों और होटल व्यवसायियों ने भी उम्मीद जताई है कि इस पार्क के बनने से बाहरी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी. जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
वहीं, सेवन वंडर पार्क मुरादाबाद के शहरी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इस परियोजना के माध्यम से मुरादाबाद न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश में थीम पार्क के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा. पार्क के उद्घाटन के बाद यहां विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे इसे और अधिक जीवंत बनाया जा सके.
विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहा एमडीए
एमडीए सचिव ने बताया कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का लक्ष्य है कि शहरवासियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इस उद्देश्य के तहत पार्क में पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पार्क में सोलर लाइटिंग सिस्टम और वर्षा जल संचयन जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा.
साथ ही पार्क का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरणों में है और उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कुछ महीनों में यह जनता के लिए खोल दिया जाएगा. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की यह पहल निस्संदेह मुरादाबाद के भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी.
Top Solo Travel Places For Girls: अगर आप अकेले घूमने की शौकीन हैं और अपनी…
कच्चे दूध में इन 6 चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर आएगा ग्लो, साफ…
Hindi NewsCareerNCERT Included Indigenous Games In Class 7th Book | Aata pata, Ball tadi, Kho…
Indian Economy: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद…
पाकिस्तान की महिला स्पोर्ट्स एंकर हो गईं वायरल, पिता क्रिकेटर तो मां पॉलिटिशियन, जैनब अब्बास…
Last Updated:May 06, 2025, 13:46 ISTइन्वर्टर का सही जगह पर इंस्टॉल करना बहुत जरूरी है…