मेट गाला में शाहरुख़-प्रियंका ने रीक्रिएट किया सालों पुराना लुक
शाहरुख खान मेट गाला लुक को फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है.वहीं प्रियंका इस इवेंट में ओलिवियर रूस्टिंग द्वारा कस्टमाइज किए गए पोल्का डॉट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी. लेकिन दोनों का ये लुक देखकर फैंस को उनकी फिल्म ‘डॉन’ की याद सताने लगी है. दरअसल उन दिनों भी शाहरुख को ब्लैक सूट प्रियंका को ऐसे ही पोल्का डॉटेड ड्रेस में देखा गया था. अब ये अनजान में हुआ या जानबूझकर, यूजर्स बस यही सवाल सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
https://twitter.com/Shaunizzkool/status/1919556379347489015?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
तस्वीरों पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
दरअसल एक यूजर ने अपने एक्स अकाउंट में शाहरुख खान और प्रियंका के दोनों लुक्स की तस्वीरें शेयर की है. इसके साथ ही यूजर ने लिखा कि, “डॉन और रोमा ने मेट गाला को टेक ओवर कर लिया.” इसी के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर चर्चा शुरू हुई. एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा कि, “डॉन और रोमा मिशन पर हैं.”
‘डॉन’ में दिखे थे ये कलाकार
बात करें फिल्म ‘डॉन’ की तो इसमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अलावा अर्जुन रामपाल, बोमन ईरानी, ईशा कोप्पिकर और ओम पुरी जैसे स्टार्स भी अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें-
Watch: घुटनों के बल सीढ़िया चढ़कर शिव मंदिर पहुंचीं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, वायरल हुआ वीडियो
10 मिनट पहलेकॉपी लिंकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस…
Last Updated:May 07, 2025, 00:06 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी इनदिनों सुर्खियों में हैं. वैभव…
स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहलेकॉपी लिंकPSG के स्ट्राइकर उस्मान डेम्बेले चैंपियंस लीग के 9 मैचों में…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 6 2025 11:44PM सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को आईपीएल…
Last Updated:May 06, 2025, 23:43 ISTहाल ही में एक इंटरव्यू में अली गोली ने शहर…
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान ने मेट गाला डेब्यू पर जताई खुशी मेट गाला…