Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ ना केवल जबरदस्त एक्टर हैं बल्कि कमाल के सिंगर भी हैं. वे अपनी आवाज से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उनके गानों से देश में ही नहीं विदेशों में भी खूब फैन हैं. इस बीच दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ साल के सबड़े बड़े फैशन इवेंट मेल गाला 2025 में डेब्यू किया है. दिलजीत के शानदार लुक की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वे पंजाब के राजकुमार बनकर मेल गाला के रेड कार्पेट पर उतरे थे.
एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रॉयल महाराजा-इंस्पायर्ड लुक से मेल गाला में पूरी महफिल लूट ली. उन्होंने अपने इस लुत से पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी थी.
महाराज इंस्पायर्ड लुक में दिलजीत ने मेट गाला में किया डेब्यू
पंजाबी म्यूजिक सेंसेशन ने मेट गाला के लिए व्हाइट कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था जिसमें पगड़ी और तलवार भी शामिल थे. नेपाली-अमेरिकी डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा स्टाइल किए गए इस आउटफिट ने उनकी कल्चरल रूट्स को सबसे स्टाइलिश तरीके से श्रद्धांजलि दी. दिलजीत दोसांझ ने अपनी संस्कृति को गर्व के साथ पहना था. उनके आउटफिट के हर डिटेल को सोच-समझकर चुना गया था.
आइवरी और गोल्ड के आउटफिट में एक अट्रैक्टिव सिल्हूट, एक कसी हुई कमर, एक ड्रामैटिक केप और टेक्चर्स का परफेक्ट ब्लेंड था. उनकी पगड़ी को बेहतरीन गहनों से सजाया गया था, और एक मैचिंग महाराजा हार ने उनके शाही लुक को कंप्लीट किया था. इसके अलावा, उन्होंने तलवार भी ली थी.
https://twitter.com/diljitdosanjhfb/status/1919544193459826899?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
दिलजीत की केप पर लिखे थे पंजाबी गुरुमुखी मंत्र
दिलजीत की केप भी अलग दिख रही थी, जिसके पीछे एम्ब्राइडरी के साथ पंजाबी शब्द लिखे गए थे. केप पर गुरुमुखी मूल मंत्र जैसे इक ओंकार, सतनाम कर्ता पुरख, निरभाऊ, निरवैर, अकाल मूरत, अजूनी, सैभंग, गुरुप्रसाद लिखा गया था.
https://twitter.com/bhattsupremacy/status/1919545338211246504?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
फैंस बोल रहे हैं प्रिंस ऑफ पंजाब
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला लुक के रेड कार्पेट पर खूब तस्वीरें क्लिक कराईं. इस दौरान सिंगर-एक्टर अपनी मूंछों को ताव देते हुए भी नजर आए. वहीं दिलजीत की तस्वीरों पर फैंस फिदा हो रहे है और उन्हे प्रिंस ऑफ पंजाब कह रहे हैं.
बता दें कि दिलजीत दोसांझ के अलावा, इस इवेंट में शामिल होने वाले अन्य बॉलीवुड सितारों में शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और प्रियंका चोपड़ा हैं, न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित इस साल के चैरिटी कार्यक्रम की थीम “टेलर्ड फॉर यू” है. दिलचस्प बात ये है कि 20 सालों में यह पहली बार है जब लुक मेन्सवियर पर फोकस्ड था.
मंगलवार को धर्मशाला पहुंची दिल्ली की टीम। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में 8 मई को…
India at 2047 Summit: बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के…
आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला खेला जा…
ANIहवाई क्षेत्र प्रतिबंध का उद्देश्य भारतीय वायुसेना की युद्ध तैयारियों के हिस्से के रूप में…
ANIमंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान सभी परिदृश्यों के लिए तैयार है, जबकि उन्होंने भारत…
Last Updated:May 06, 2025, 19:08 ISTIPL 2025 CSK vs KKR: मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ…