इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में 56 मैच खत्म होने के बाद 3 टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं। प्लेऑफ की रेस में 7 टीमें हैं। मंगलवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस नतीजे से GT टॉप पर पहुंच गई, वहीं MI चौथे नंबर पर खिसक गई।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…
नंबर-1 पर पहुंची टाइटंस
मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। बारिश के कारण गुजरात को 19 ओवर में 147 रन का टारगेट मिला। टीम ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट से मैच जीत लिया।
कोलकाता के पास नंबर-5 पर आने का मौका
IPL में आज कोलकाता और चेन्नई के बीच मैच खेला जाएगा। KKR 11 मैचों में 5 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 11 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर है। चेन्नई को हराकर टीम पांचवें नंबर पर आ सकती है, इसके लिए उन्हें अपना रन रेट दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर करना होगा। आज अगर KKR हार गई तो बचे हुए दोनों मैच जीतने के साथ मुंबई, दिल्ली और पंजाब के सभी मैच हारने की दुआ भी करनी होगी।
चेन्नई बिगाड़ सकती है KKR का गणित
चेन्नई सुपर किंग्स IPL प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। टीम के 11 मैचों में महज 2 जीत से 4 पॉइंट्स हैं। आज अगर CSK हार भी गई तो टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन चेन्नई जीत गई तो कोलकाता का गणित बिगाड़ देगी। CSK जीती तो KKR को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी।
सूर्या के पास पहुंची ऑरेंज कैप
मंगलवार को मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 18वें सीजन के टॉप रन स्कोरर बन गए। उनके नाम 12 मैचों में 510 रन हो गए। गुजरात के साई सुदर्शन 509 रन के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे। बेंगलुरु के विराट कोहली 505 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।
प्रसिद्ध के पास पर्पल कैप
गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 11 मैचों में 20 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके बाद RCB के जोश हेजलवुड ने 18 विकेट लिए हैं। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने मंगलवार को 1 विकेट लिया, वे 17 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए।
पूरन अब भी टॉप सिक्स हिटर
लखनऊ के निकोलस पूरन टूर्नामेंट के टॉप सिक्स हिटर बने हुए हैं। उन्होंने 11 मैच में 34 छक्के लगाए हैं। पंजाब के श्रेयस अय्यर 27 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। राजस्थान के रियान पराग और मुंबई के सूर्यकुमार यादव 26-26 सिक्स लगाकर तीसरे नंबर पर एक साथ मौजूद हैं।
Image Source : INDIA TV आज का राशिफल 07 May 2025 Ka Rashifal: आज वैशाख…
Image Source : PTI चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स…
India Missile Attack On Pakistan: भारतीय सेना ने बुधवार (7 मई, 2025) तड़के पाकिस्तान और…
Last Updated:May 07, 2025, 05:56 ISTOperation Sindoor Latest News: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत…
Banka Bihar Mandar Hill Tourist Place: गर्मियों के इस मौसम में आप किसी ऐतिहासिक जगह…
Image Source : FILE मुजफ्फराबाद, पीओके भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी…