नई दिल्ली: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. प्लेऑफ की रेस बेहद दिलचस्प और रोमांचक हो चुकी है. लीग स्टेज में अब सिर्फ 16 मुकाबले ही बचे हैं, इसके बावजूद 10 में से सात टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद एलिमिनेट हो चुकी है. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है तो पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंसस क्रमश: 15-14-14 अंक के साथ तीसरी, चौथी और पांचवीं पोजिशन खड़ी है. ऐसे में लगता है कि इस बार प्लेऑफ का कट ऑफ 18 अंक हो सकता है. चलिए अब सिलसिलेवार एक-एक टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पर बात करते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
बचे मैच: vs एलएसजी (AWAY), vs SRH, vs KKR
आरसीबी को अपने सभी बचे हुए मैच जीतने पर सीधे 22 अंक मिल सकते हैं. चिन्नास्वामी में चिंताओं के बावजूद आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने का भरोसा होगा, बशर्ते कि वे कम से कम एक और मैच जीतकर 18 अंक तक पहुंच जाएं.
सर्वश्रेष्ठ संभावित फिनिश: 22 अंक
पंजाब किंग्स
बचे मैच: vs DC, vs MI, vs RR (AWAY)
लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के साथ पंजाब किंग्स तीन गेम शेष रहते दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब के आने वाले मैच दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से है. दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें कम से कम एक और जीत चाहिए होगी.
बेस्ट संभावित फिनिश: 21 अंक
मुंबई इंडियंस
बचे मैच: vs GT, vs PBKS (AWAY), vs DC.
गुजरात के खिलाफ मैच से तय हो जाएगा कि क्या मुंबई टॉप पोजिशन पर फिनिश कर पाएगी या नहीं. 14 पॉइंट पर खड़ी मुंबई 20 अंक तक भी पहुंच सकती है. तीन में से दो मैच जीतकर भी पंड्या की पलटन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
बेस्ट संभावित फिनिश: 20 अंक
गुजरात टाइटंन्स
बचे मैच: vs MI (AWAY), vs DC (AWAY), vs LSG, vs CSK
अगर ये टीम मुंबई में अपना अगला मैच हार भी जाती है तो अगले तीन मैच जीतकर 20 पॉइंट तक पहुंच सकती है. अगर जीत का सिलसिला जारी रहता है तो टाइटंस 22 अंकों तक भी बढ़ सकती है. मुंबई की तरह जीटी को भी कट-ऑफ मार्क पार करने के लिए अपने बचे हुए मैच में से सिर्फ दो जीतने की जरूरत है.
बेस्ट संभावित फिनिश: 22 अंक
Last Updated:May 06, 2025, 10:59 ISTहवाई जहाज, ट्रेन और बस के साथ-साथ हेलिकॉप्टर भी टूरिज्म…
IPL 2025 में 55 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन अभी तक एक टीम भी…
Ishaq Dar Talk To Tauhid Hossain: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद…
Last Updated:May 06, 2025, 10:40 ISTकन्नौज का तरबूज अपनी बेहतरीन मिठास और लाल रंग के…
Image Source : INDIA TV कार के अंदर एक सांड को अमानवीय तरीके से रखा…
कुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकमध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी MPBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड…