Categories: क्रिकेट

ipl 2025 mi vs gt gujarat titans beat mumbai indians by 3 wickets wankhede stadium

आईपीएल 2025 का 56वां मैच वानखेड़े स्टेडियम  में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसे गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं इस जीत के साथ ही जीटी की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाये लेकिन बारिश के कारण टाइटंस को 19 ओवर में 146 रन की चुनौती मिली जो उसने सात विकेट गवांकर आखिरी गेंद पर हासिल कर ली। जीटी के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 43, जोस बटलर ने 30 और शरफेन रदरफोर्ड ने 28 रन का योगदान दिया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और अश्वनी कुमार ने दो-दो विकेट लिये।

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। रियान रिकेल्सटन (2) पहले ओवर में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद रोहित शर्मा (7) का बल्ला भी नहीं चला। ऐसे में जैक्स ने सूर्यकुमार यादव (24 गेंदों में 35 रन, पांच चौके) के साथ पारी को थामा। दोनों ने तीसरे ओवर के लिए 71 रनों की साझेदारी की। सूर्या 11वें ओवर में आउट हुए, जिसके बाद एमआई की रनों की रफ्तार थम गई। जैक्स ने 12वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। हार्दिक पंड्या 1, तिलक वर्मा 7 और नमन धीर 7 रन बनाकर आउट हुए। कोर्बिन बॉश ने 22 गेंद में 27 रन बनाए। उन्होंने आठवें नंबर पर उतरने के बाद छोटी लेकिन अहम पारी खेली और मुंबई को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। बॉशि आखिरी ओवर में रनआउट हुए। दीपक चाहर 8 और कर्ण शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी खराब रही। आईपीएल 2025 में अब तक बेहतरीन प्रदर्सन कर रहे साई सुदर्शन महज 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए गिल और बटलर के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को अश्विनी कुमार ने तोड़ा, उन्होंने बटलर को 30 के निजी स्कोर पर आउट किया। 14वें ओवर का खेल खत्म होने के बाद बारिश आई, जिस वजह से खेल थोड़ी देर के लिए रुका रहा। 

बारिश रुकने के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तब जसप्रीत बुमराह ने कप्तान शुभमन गिल को बोल्ड करके गुजरात को बड़ा झटका दिया। वह 46 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ड ने शेरफेन रदरफोड को आउट करके जीटी को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। बाद में फिर से 18वें ओवर के बाद बारिश ने खलल डाला और मैच काफी देर तक रुका रहा। इसके बाद अंत में डीएलएस नियम के तहत गुजरात को 1 ओवर में 15 रन का टारगेट मिला। इस लक्ष्य को गेराल्ड कोएट्जी, राहुल तेवतिया की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत गुजरात ने आसानी से हासिल कर लिया। कोएट्जी ने 6 गेंदों में 12 रन बनाए। वहीं तेवतिया 8 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात के लिए विनिंग शॉट अरशद खान ने लगाया। 

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

यूपी का ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना पशुओं का तबेला, मरीजों की जगह जानवर कर रहे मौज

Last Updated:May 07, 2025, 05:17 ISTJhansi Ayushman Health Mandir: झांसी के चेलरा गांव का आयुष्मान…

30 minutes ago

india informs us russia uk about military strikes in pakistan pok

ANIवरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें…

32 minutes ago

operation sindoor after killing 30 jaish terrorists indian army said justice is delivered

Indian Armyभारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी इस ऑपरेशन पर बारीकी से नज़र रख रहे थे।…

41 minutes ago

INDIGO ने लिया बड़ा फैसला, भारत के बदले के बाद इन एयरपोर्ट्स की उड़ानों को लेकर सामने आया अपडेट

Photo:PTI भारतीय सेना का जवान और इंडिगो की फ्लाइट भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी…

1 hour ago