वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। रियान रिकेल्सटन (2) पहले ओवर में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद रोहित शर्मा (7) का बल्ला भी नहीं चला। ऐसे में जैक्स ने सूर्यकुमार यादव (24 गेंदों में 35 रन, पांच चौके) के साथ पारी को थामा। दोनों ने तीसरे ओवर के लिए 71 रनों की साझेदारी की। सूर्या 11वें ओवर में आउट हुए, जिसके बाद एमआई की रनों की रफ्तार थम गई। जैक्स ने 12वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। हार्दिक पंड्या 1, तिलक वर्मा 7 और नमन धीर 7 रन बनाकर आउट हुए। कोर्बिन बॉश ने 22 गेंद में 27 रन बनाए। उन्होंने आठवें नंबर पर उतरने के बाद छोटी लेकिन अहम पारी खेली और मुंबई को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। बॉशि आखिरी ओवर में रनआउट हुए। दीपक चाहर 8 और कर्ण शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी खराब रही। आईपीएल 2025 में अब तक बेहतरीन प्रदर्सन कर रहे साई सुदर्शन महज 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए गिल और बटलर के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को अश्विनी कुमार ने तोड़ा, उन्होंने बटलर को 30 के निजी स्कोर पर आउट किया। 14वें ओवर का खेल खत्म होने के बाद बारिश आई, जिस वजह से खेल थोड़ी देर के लिए रुका रहा।
बारिश रुकने के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तब जसप्रीत बुमराह ने कप्तान शुभमन गिल को बोल्ड करके गुजरात को बड़ा झटका दिया। वह 46 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ड ने शेरफेन रदरफोड को आउट करके जीटी को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। बाद में फिर से 18वें ओवर के बाद बारिश ने खलल डाला और मैच काफी देर तक रुका रहा। इसके बाद अंत में डीएलएस नियम के तहत गुजरात को 1 ओवर में 15 रन का टारगेट मिला। इस लक्ष्य को गेराल्ड कोएट्जी, राहुल तेवतिया की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत गुजरात ने आसानी से हासिल कर लिया। कोएट्जी ने 6 गेंदों में 12 रन बनाए। वहीं तेवतिया 8 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात के लिए विनिंग शॉट अरशद खान ने लगाया।
Last Updated:May 07, 2025, 05:17 ISTJhansi Ayushman Health Mandir: झांसी के चेलरा गांव का आयुष्मान…
ANIवरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें…
Hindi NewsNationalSrinagar Airport Closed For Civilians | Operation Sindoor | Pahalgam Attackश्रीनगर9 मिनट पहलेकॉपी लिंकभारत…
Indian Armyभारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी इस ऑपरेशन पर बारीकी से नज़र रख रहे थे।…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Wednesday (7 May…
Photo:PTI भारतीय सेना का जवान और इंडिगो की फ्लाइट भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी…