बुधवार का दिन सीएसके के फैंस के लिए भावनात्मक हो सकता है। ईडन गार्डन्स धोनी की कई उपलब्धियां का गवाह भी रहा है जिनमें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला शतक और टेस्ट क्रिकेट में दो शतक भी शामिल हैं। उन्होंने यहां क्लब क्रिकेट भी खेला है, जिसमें शामबाजार क्लब के लिए यादगार पी सेन ट्रॉफी फाइनल भी शामिल है।
धोनी का प्रदर्शन अब पहले की तरह आकर्षक नहीं रहा है लेकिन उनके चाहने वालों का उनके साथ भावनात्मक लगाव है और इसलिए वे बड़ी संख्या में यहां पहुंच सकते हैं। चेन्नई की टीम पिछले मैच में आरसीबी से दो रन से हार गई थी। धोनी ने इस मैच में आठ गेंद पर 12 रन बनाए लेकिन वह अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए जिससे चेन्नई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई थी। धोनी ने मैच के बाद हार की जिम्मेदारी ली थी।
हालांकि, चेन्नई के पास खोने के लिए अब कुछ नहीं है। लेकिन वह कोलकाता का काम बिगाड़सकती है। क्योंकि केकेआर के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है क्योंकि उसे प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बरकरार रखने के लिए बाकी बचे तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी। केकेआर के अभी 11 अंक हैं और अगले तीनों मैच उसे जीतने होंगे जिसके बाद उसके 17 अंक हो जाएंगे। यहां पहुंचने पर भी उसकी प्लेऑफ में सीट पक्की हो जाएगी कहा नहीं जा सकता। क्योंकि अन्य टीमों के परिणाम पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा और ऐसे में नेट रन रेट पर भी मामला अटक सकता है।
Last Updated:May 07, 2025, 00:57 ISTGT beats MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस…
Mock Drill Timings: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से युद्ध की आशंकाओं के बीच…
10 मिनट पहलेकॉपी लिंकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस…
Last Updated:May 07, 2025, 00:06 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी इनदिनों सुर्खियों में हैं. वैभव…
स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहलेकॉपी लिंकPSG के स्ट्राइकर उस्मान डेम्बेले चैंपियंस लीग के 9 मैचों में…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 6 2025 11:44PM सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को आईपीएल…