आईपीएल 2025 से पहले करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था. 6 टेस्ट, 2 वनडे मैच खेलने वाले नायर ने 2017 में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. 10 दिसंबर 2022 को करुण नायर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, “डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दीजिए.” (Dear Cricket, Gove me one more chance). डोमेस्टिक में अच्छे प्रदर्शन के बाद तो फैंस भी उनकी तारीफ़ कर रहे थे, मांग कर रहे थे कि बीसीसीआई को उन्हें मौका देना चाहिए. लेकिन IPL 2025 में लगातार फ्लॉप होने के बाद अब वह ट्रोल हो रहे हैं.
करुण नायर का IPL 2025 में प्रदर्शन
उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 अप्रैल को 89 रनों की पारी खेली थी, ये उनका इस सीजन का पहला मैच था. लेकिन इसके बाद वह राजस्थान के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए. 89 की पारी के बाद 6 पारियों में उन्होंने कुल 65 रन ही बनाए हैं.
एक यूजर ने उनके ट्वीट के अंदाज में ही उन्हें ट्रोल किया और लिखा, “डियर क्रिकेट, प्लीज प्लीज उन्हें एक और मौका मत दीजिएगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “टेस्ट में एक बार चौंकाया, IPL 2025 में एक बार चौंकाया, लेकिन लेकिन पीआर गेम कहता है कि वह ब्रैडमैन है. ओवररेटेड और ओवर हाइप्ड.”
https://twitter.com/kxone8/status/1919395956052652225?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
https://twitter.com/homelander_yyy/status/1919392683249803685?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
https://twitter.com/GemsOfCricket/status/1919394604798845221?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
https://twitter.com/ventingout247/status/1919393033516126327?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
https://twitter.com/CricTalkbyAJ/status/1919395994833215530?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
https://twitter.com/AfreenRizvi_88/status/1919399370862002444?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
133 पर सिमट गई थी DC, बारिश ने हार से बचाया
करुण नायर के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद तीसरे ओवर में फाफ डू प्लेसिस (3) को भी पैट कमिंस ने आउट किया. अभिषेक पोरेल (8), केएल राहुल (10), अक्षर पटेल (6) भी सस्ते में आउट हुए, दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम 29 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी. वो तो ट्रिस्टन स्टब्स (41) और आशुतोष शर्मा (41) ने लाज बचाई और दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 133 तक पहुंचाया.
बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू ही नहीं हो पाई, और मैच रद्द कर दिया गया. दिल्ली और हैदराबाद को 1-1 पॉइंट मिल गए, हालांकि हैदराबाद को हर हाल में जीत चाहिए थी. हैदराबाद IPL 2025 से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है.
दिमाग की बत्ती जला देंगे ये 7 फ्रूट्स, रोज की डाइट में कर सकते हैं…
मुंबई13 मिनट पहलेकॉपी लिंकपेटीएम की शुरुआत अगस्त 2009 में हुई थी, अभी देश में इसके…
CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP,…
Chinnakannan Sivasankaran Story : कभी दो द्वीपों के मालिक, 71 कमरों के महल में रहने…
Dipika Kakar Latest Post: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इंडस्ट्री के फेमस कपल्स…
पाकिस्तान सोचता है कि 100 बार बोलने से कोई झूठ सच हो जायेगा लेकिन हर…