नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से भले ही बाहर हो गई हो लेकिन उसके मैचों में अब भी भारी भीड़ उमड़ रही है. कोलकाता में बुधवार को ऐसी ही संभावना है जब सीएसके और कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में होना है. यह महेंद्र सिंह धोनी का कोलकाता में आखिरी मैच माना जा रहा है. ऐसे में स्टेडियम में धोनी-धोनी का शोर उठ सकता है. मेजबान केकेआर के चीफ कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि खिलाड़ी जानते हैं कि शोर को कैसे नजरअंदाज किया जाए.
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने 11 में से 9 मैच हारकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की राह भी आसान नहीं है. उसके 11 मैच से 11 अंक हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे.
केकेआर-सीएसके मुकाबले में ईडन गार्डंस धोनी की जर्सी के रंग यानी पीले रंग में रंगा नजर आ सकता है. केकेआर के चीफ कोच चंद्रकांत पंडित इससे परेशान नहीं हैं. उन्होंने मैच से एक दिन पहले कहा, ‘मुझे लगता है कि इस तरह के मुकाबलों के दौरान हर खिलाड़ी और हर टीम हमेशा अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं.’
पंडित ने कहा, ‘कभी-कभी ऐसा होता है कि अगर चारों ओर बहुत शोर है और आप बैटर से पूछेंगे तो शायद वह कहेगा कि मैंने इसके बारे में कुछ नहीं सुना. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब लोग मेरे से पूछते थे कि चारों ओर बहुत शोर है और आप कैसे ध्यान केंद्रित करते हैं. कभी-कभी हम उस शोर को अपने आप अनदेखा कर देते हैं. इसलिए जाहिर है कि जब आप खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो यह इतना मायने नहीं रखता है.’
मौजूदा सत्र में केकेआर की बैटिंग बार-बार लड़खड़ाती रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या टीम दबाव महसूस कर रही है, पंडित ने कहा, ‘ऐसा नहीं है. हम हमेशा मानते हैं कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है. उम्मीद है कि अगले तीन मैच में यह अपनी प्रतिभा से न्याय करेगा. हम प्रत्येक खिलाड़ी की क्षमता जानते हैं. हम उन पर विश्वास करते हैं.’
राजस्थान रॉयल्स पर एक रन की जीत के दौरान शानदार फील्डिंग करने वाले रिंकू सिंह लंगड़ाते हुए दिखे और कुछ असहज लग रहे थे लेकिन पंडित ने कहा कि उन्हें किसी चोट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘वे बिल्कुल ठीक हैं. यह खबर मेरे पास नहीं है. यह खेल का हिस्सा है.
10 मिनट पहलेकॉपी लिंकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस…
Last Updated:May 07, 2025, 00:06 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी इनदिनों सुर्खियों में हैं. वैभव…
स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहलेकॉपी लिंकPSG के स्ट्राइकर उस्मान डेम्बेले चैंपियंस लीग के 9 मैचों में…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 6 2025 11:44PM सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को आईपीएल…
Last Updated:May 06, 2025, 23:43 ISTहाल ही में एक इंटरव्यू में अली गोली ने शहर…
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान ने मेट गाला डेब्यू पर जताई खुशी मेट गाला…