India at 2047 Summit: एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम India@2047 SUMMIT में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बड़ी जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले मेरी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से बात हो रही थी, मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेज फाइनल हो गया है.
कितना महत्वपूर्ण फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
भारत और ब्रिटेन ने इतिहास रचते हुए एक महत्वपूर्ण फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर सहमति जताई है, जिसे दोनों देशों की सरकारों ने “गेम-चेंजर” बताया है. इस डील के तहत अब दोनों देशों के लोगों और व्यापारों को सीधा फायदा मिलेगा, चाहे वह नौकरियों के नए मौके हों, निवेश का बढ़ना हो या वस्तुओं और सेवाओं का सस्ता होना.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “PM मोदी के नेतृत्व और प्रेरणा से भारत ने एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया है. यह समझौता सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि इनोवेशन, नौकरियों और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर बढ़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है.”
ब्रिटिश हाई कमीशन ने भी की तारीफ
वहीं, ब्रिटिश हाई कमीशन ने भी इस डील को ब्रिटेन के लिए यूरोपीय यूनियन से बाहर आने के बाद की सबसे बड़ी व्यापारिक सफलता बताया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह डील ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में अरबों पाउंड जोड़ेगी, लोगों की तनख्वाह बढ़ाएगी और हमारी ‘प्लान फॉर चेंज’ नीति को मजबूती देगी. भारत के साथ किया गया ये समझौता अब तक का सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी समझौता है.
ये भी पढ़ें: India at 2047 Summit Live: भारत के हक का पानी अब नहीं जाएगा बाहर, भारत के ही आएगा काम – पीएम मोदी
Last Updated:May 07, 2025, 00:57 ISTGT beats MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस…
Mock Drill Timings: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से युद्ध की आशंकाओं के बीच…
Mock Drills across India : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद…
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात…
10 मिनट पहलेकॉपी लिंकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस…
Last Updated:May 07, 2025, 00:06 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी इनदिनों सुर्खियों में हैं. वैभव…