India and UK Conclude Free Trade Agreement, PM Modi terms it historic milestone | भारत में UK की लग्जरी कारें-ब्रांडेड कपड़े सस्ते होंगे: दोनों देशों ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन किया, PM मोदी बोले- ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि

  • Hindi News
  • Business
  • India And UK Conclude Free Trade Agreement, PM Modi Terms It Historic Milestone
नई दिल्ली49 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

भारत और UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर 13 जनवरी 2022 से बातचीत चल रही थी।

भारत ने बाइलैटरल रिलेशन्स को बढ़ावा देने के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) साइन किया। इसके साथ ही दोनों देशों ने डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन पर भी सहमति जताई। इस एग्रिमेंट से भारत में UK की लग्जरी कारें, ब्रांडेड कपड़े और फुटवियर सस्ते हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘अपने दोस्त प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बात करके बहुत खुशी हुई। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में भारत और ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के साथ-साथ डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन को भी सक्सेसफुली पूरा किया है।

ये ऐतिहासिक एग्रीमेंट हमारी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को और गहरा करेंगे। इसके अलावा ये दोनों इकोनॉमीज में ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, ग्रोथ, जॉब क्रिएशन और इनोवेशन को बढ़ावा देंगे। मैं जल्द ही प्रधानमंत्री स्टार्मर का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।’

दोनों देशों के बीच FTA से ये सामान सस्ते हो सकते हैं-

  • कारें: खासकर ब्रिटेन की लग्जरी कारें जैसे जगुआर लैंड रोवर अब कम दाम में मिल सकती हैं।
  • स्कॉच व्हिस्की और वाइन: इंग्लैंड से आने वाली शराब और वाइन पर टैरिफ कम होगा, जिससे ये पहले से सस्ती मिलेंगी।
  • फैशन और कपड़े: ब्रिटेन से आने वाले ब्रांडेड कपड़े, फैशन प्रोडक्ट्स और होमवेयर भी सस्ते हो सकते हैं।
  • फर्नीचर और इलेक्ट्रिकल सामान: ब्रिटेन से आने वाला फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्रीयल मशीनरी अब कम कीमत पर मिल सकते हैं।
  • ज्वेलरी और रत्न: भारत के रत्न और आभूषण ब्रिटेन में सस्ते बिकेंगे, जिससे ब्रिटेन में भारतीय कस्टमर्स के लिए प्रोडक्ट्स सस्ते हो सकते हैं।

भारत-UK के बीच एग्रीमेंट को लेकर बातचीत 2022 में शुरू हुई थी

भारत और UK के बीच एग्रीमेंट को लेकर बातचीत 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी, जो अब करीब 3.5 साल बाद पूरी हुई है। 24 फरवरी को कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल और UK के बिजनेस एंड ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स ने दोनों देशों के बीच प्रस्तावित FTA के लिए बातचीत फिर से शुरू करने का ऐलान किया था।

2014 से भारत ने मॉरीशस, UAE, ऑस्ट्रेलिया और EFTA (यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन) के साथ 3 ऐसे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत यूरोपियन यूनियन (EU) के साथ इसी तरह के समझौतों पर एक्टिवली बातचीत कर रहा है।

डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन क्या होता है ?

जब कोई व्यक्ति या कर्मचारी एक देश से दूसरे देश में काम करने जाता है, तो आमतौर पर उसे दोनों देशों में सोशल सिक्योरिटी (जैसे पेंशन, पीएफ, आदि) के लिए योगदान देना पड़ सकता है। इससे उसकी सैलरी पर दो बार कटौती होती है – एक अपने देश में और एक उस देश में जहां वह काम कर रहा है।

डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन एक ऐसा समझौता है जो दो देशों के बीच होता है। इससे विदेश में काम करने वाले लोगों और कंपनियों को एक ही समय में दो देशों में सोशल सिक्योरिटी (जैसे पेंशन, पीएफ, आदि) के लिए पैसा नहीं देना पड़ता। इससे कर्मचारियों और कंपनियों दोनों को फायदा होता है और उनकी सैलरी से डबल कटौती नहीं होती।

दो तरह से काम करता है डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन

  • आमतौर पर, कर्मचारी को यह चुनने की सुविधा मिलती है कि वह किस देश में सोशल सिक्योरिटी (जैसे पेंशन, पीएफ, आदि) के लिए पैसा देगा।
  • या जिस देश में वह काम कर रहा है, वहां उसे सोशल सिक्योरिटी योगदान से छूट मिल जाती है।

कितने टाइप के होते हैं ट्रेड एग्रीमेंट्स?

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स को उसके नेचर के हिसाब से अलग-अलग नाम दिए जाते हैं। इनमें PTA (प्रेफरेंशियल), RTA (रीजनल) और BTA (बाइलेटरल) शामिल हैं। WTO इस तरह के सभी इकोनॉमिक इंगेजमेंट्स को RTA नाम देता है। PTA में कुछ वस्तुओं को ड्यूटी फ्री (भारत-थाईलैंड) कर दिया जाता है।

वहीं CECA (कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन एग्रीमेंट) या CEPA (कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट- भारत-कोरिया, जापान) या TEPA (ट्रेड एंड इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट)-इनका दायरा ज्यादा होता है।

भारत ने किन देशों के साथ इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?

भारत ने श्रीलंका, भूटान, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, मॉरीशस, ASEAN और EFTA ब्लॉक्स के साथ ट्रेड एग्रीमेंट्स किए हैं।

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के अनुसार, एशिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ डील हासिल करने के बाद भारत ने अपना FTA फोकस ईस्ट (ASEAN, जापान, कोरिया) से वेस्टर्न पार्टनर्स की ओर शिफ्ट कर दिया है।

भारत अब एक्सपोर्ट्स का विस्तार करने और वेस्ट की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए EU और US के साथ FTA को प्राथमिकता दे रहा है।

FTA से भारत को मर्चेंडाइज ट्रेड में क्या फायदा होगा?

  • वित्त वर्ष 2024 में भारत से UK को 12.9 बिलियन डॉलर यानी 1.12 लाख करोड़ रुपए की वैल्यू का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट किया गया। GTRI के फाउंडर अजय श्रीवास्तव का कहना है कि इस समझौते से इन एक्सपोर्ट्स को और बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि, आधे से ज्यादा भारतीय प्रोडक्ट्स पहले से ही कम या बिना किसी टैरिफ के UK को एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
  • भारत से UK में इंपोर्टेड गुड्स पर एवरेज टैरिफ 4.2% है। UK में 6.8 बिलियन डॉलर यानी 59,241 करोड़ रुपए की वैल्यू के भारतीय प्रोडक्ट्स पर शुल्क कम करने से कोई लाभ नहीं होगा, क्योंकि FTA के बिना भी उन पर पहले से ही UK में कोई टैरिफ नहीं है। उन्होंने कहा कि इन प्रोडक्ट्स में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, मेडिसिन्स, डायमंड्स, मशीन पार्ट्स, एयरप्लेन्स और वुडन फर्नीचर शामिल हैं।
  • वहीं 6.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 53,139 करोड़ रुपए की वैल्यू के भारतीय एक्सपोर्ट्स पर ड्यूटी कम करने से लाभ होगा। जैसे कि टेक्सटाइल अपैरल्स (शर्ट, ट्राउजर्स, विमन ट्रेसेज, बेड लिनन), फुटवियर, कार्पेट्स, कार, मरीन प्रोडक्ट्स, ग्रेप्स और मैंगो, इन प्रोडक्ट्स पर ब्रिटेन में कम टैरिफ लगता है।
  • GTRI ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में भारत का UK से मर्चेंडाइज इंपोर्ट 8.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 73,175 करोड़ रुपए था। UK से होने वाले टोटल मर्चेंडाइज इंपोर्ट का 91% हिस्सा यानी 7.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 66,211 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट भारत में एवरेज से लेकर हाई टैरिफ ड्यूटीज के भुगतान के बाद आता है।
  • उदाहरण के लिए, कारों पर टैरिफ 100% है और स्कॉच व्हिस्की और वाइन पर यह 150% है। UK से इंपोर्ट किए जाने वाले गुड्स पर भारत में सिंपल एवरेज टैरिफ 14.6% है। इस FTA से जिन UK प्रोडक्ट्स को फायदा मिलने की उम्मीद है, उनमें प्रेशियस मेटल्स, कारें, मेकअप आइटम्स, मेटल स्क्रैप, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, स्कॉच एंड अदर अल्कोहल, मशीनरी और इंटिग्रेटेड सर्किट्स शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

पाकिस्तान पर कैसे बरसी भारत की मिसाइलें? सामने आ गईं पहली तस्वीरें

Image Source : INDIA TV भारत का पाकिस्तान पर मिसाइल हमला। भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार…

29 minutes ago

Opereation Sindoor Live: भारतीय सेना की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूद

<p style="text-align: justify;"><strong>Opereation Sindoor Live:</strong> पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने बदला लेते हुए मंगलवार-बुधवार…

1 hour ago

IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस बन गई नंबर-1, RCB से छीना ताज; मुंबई को हुआ तगड़ा नुकसान

Image Source : GETTY, AP, GETTY विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, गुजरात…

2 hours ago

ipl 2025 mi vs gt gujarat titans beat mumbai indians by 3 wickets wankhede stadium

आईपीएल 2025 का 56वां मैच वानखेड़े स्टेडियम  में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच…

2 hours ago