Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 5: सिनेमाघरों में एक मई को साउथ और बॉलीवुड की कई फ़िल्मों के बीच टक्कर देखने को मिली थी. तेलुगु फ़िल्म हिट 3 और तमिल फ़िल्म रेट्रो के बीच तो नेक टू नेक मुकाबला चल रहा है. इन दोनों ही फिल्मों की शानदार शुरुआत हुई थी. लेकिन अब हर गुज़रते दिन के साथ दोनों में से एक फिल्म बढ़त बनाती जा रही है. चलिए यहां जानते हैं हिट 3 और रेट्रो में से किसका पलड़ा पांचवें दिन भारी रहा है.
‘हिट 3’ ने पांचवें दिन कितनी की कमाई?
सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित हिट: द थर्ड केस इस एंटरटेनिंग क्राइम थ्रिलर फ्रैंचाइज़ का लेटेस्ट चैप्टर है. ये एक्शन-थ्रिलर 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसमें नानी एसपी अर्जुन सरकार की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जबकि श्रीनिधि शेट्टी मृदुला की भूमिका में हैं. बॉक्स ऑफ़िस पर एक धमाकेदार वीकेंड देखने के बाद, सोमवार को फ़िल्म की कमाई में पहली गिरावट देखी गई, और यह केवल 4.15 करोड़ रुपये ही कमा पाई. फिल्म के डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो
‘रेट्रो’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
सूर्या और पूजा हेगड़े की रोमांटिक एक्शन-ड्रामा ‘रेट्रो’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली थी. लेकिन फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन से ही गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि फिर भी इसने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी कमाई की. लेकिन पहले मंडे को कई कमाई का ग्राफ काफी नीचे आ गया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
रेट्रो से आगे चल रही है हिट 3
रेट्रो और हिट 3 ने एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी लेकिन कमाई के मामले में अब हिट 3 ने रेट्रो को मात दे दी है. हिट 3 की पांच दिनों की कमाई 56 करोड़ रुपये हो चुकी है जबकि रेट्रो का 5 दिनों का कुल कलेक्शन 46.50 करोड़ रुपये हैं. इस लिहाज से हिट 3 रेट्रो से 9.50 करोड़ रुपये के ज्यादा कलेक्शन के साथ आगे चल रही है. हालांकि ये दोनों ही फिल्में अजय देवहन की रेड 2 (79.00 करोड़) से काफी पीछे हैं.
Top Solo Travel Places For Girls: अगर आप अकेले घूमने की शौकीन हैं और अपनी…
कच्चे दूध में इन 6 चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर आएगा ग्लो, साफ…
Hindi NewsCareerNCERT Included Indigenous Games In Class 7th Book | Aata pata, Ball tadi, Kho…
Indian Economy: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद…
पाकिस्तान की महिला स्पोर्ट्स एंकर हो गईं वायरल, पिता क्रिकेटर तो मां पॉलिटिशियन, जैनब अब्बास…
Last Updated:May 06, 2025, 13:46 ISTइन्वर्टर का सही जगह पर इंस्टॉल करना बहुत जरूरी है…