Categories: मनोरंजन

Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 5 Suriya Nani Film Fifth Day First Monday Collection net in India amid Raid 2

Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 5: सिनेमाघरों में एक मई को साउथ और बॉलीवुड की कई फ़िल्मों के बीच टक्कर देखने को मिली थी. तेलुगु फ़िल्म हिट 3 और तमिल फ़िल्म रेट्रो के बीच तो नेक टू नेक मुकाबला चल रहा है. इन दोनों ही फिल्मों की शानदार शुरुआत हुई थी. लेकिन अब हर गुज़रते दिन के साथ दोनों में से एक फिल्म बढ़त बनाती जा रही है. चलिए यहां जानते हैं हिट 3 और रेट्रो में से किसका पलड़ा पांचवें दिन भारी रहा है.

‘हिट 3’ ने पांचवें दिन कितनी की कमाई?
सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित हिट: द थर्ड केस इस एंटरटेनिंग क्राइम थ्रिलर फ्रैंचाइज़ का लेटेस्ट चैप्टर है. ये एक्शन-थ्रिलर 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसमें नानी एसपी अर्जुन सरकार की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जबकि श्रीनिधि शेट्टी मृदुला की भूमिका में हैं. बॉक्स ऑफ़िस पर एक धमाकेदार वीकेंड देखने के बाद, सोमवार को फ़िल्म की कमाई में पहली गिरावट देखी गई, और यह केवल 4.15 करोड़ रुपये ही कमा पाई. फिल्म के डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘हिट 3’ ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की थी.
  • दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 10.5 करोड़ रुपये रहा.
  • तीसरे दिन ‘हिट 3’ का कारोबार 10.4 करोड़ रुपये रहा.
  • चौथे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ की कमाई की.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबित पांचवें दिन ‘हिट 3’ ने 4.15 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘हिट 3’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 56 करोड़ रुपये हो गई है.

‘रेट्रो’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
सूर्या और पूजा हेगड़े की रोमांटिक एक्शन-ड्रामा ‘रेट्रो’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली थी. लेकिन फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन से ही गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि फिर भी इसने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी कमाई की. लेकिन पहले मंडे को कई कमाई का ग्राफ काफी नीचे आ गया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘रेट्रो’ ने रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ की कमाई की थी.
  • दूसरे दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ का कारोबार किया था.
  • तीसरे दिन ‘रेट्रो’ ने 8 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • चौथे दिन फिल्म की कमाई 8.15 करोड़ रुपये रही.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेट्रो’ ने रिलीज के 5वें दिन 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘रेट्रो’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 46.50 करोड़ रुपये हो गई है.

रेट्रो से आगे चल रही है हिट 3
रेट्रो और हिट 3 ने एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी लेकिन कमाई के मामले में अब हिट 3 ने रेट्रो को मात दे दी है. हिट 3 की पांच दिनों की कमाई 56 करोड़ रुपये हो चुकी है जबकि रेट्रो का 5 दिनों का कुल कलेक्शन 46.50 करोड़ रुपये हैं. इस लिहाज से हिट 3 रेट्रो से 9.50 करोड़ रुपये के ज्यादा कलेक्शन के साथ आगे चल रही है. हालांकि ये दोनों ही फिल्में अजय देवहन की रेड 2 (79.00 करोड़) से काफी पीछे हैं.

ये भी पढ़ें;-Raid 2 Box Office Collection Day 5: मंडे को भी ‘रेड 2′ ने मचाया धमाल, अब ‘केसरी 2’ को देगी मात, बस चाहिए इतने करोड़, टोटल कलेक्शन भी जानें

 

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

solo travel places for girls: अकेली लड़कियों के लिए टॉप सोलो ट्रैवल डेस्टिनेशन.

Top Solo Travel Places For Girls: अगर आप अकेले घूमने की शौकीन हैं और अपनी…

7 minutes ago

कच्चे दूध में इन 6 चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर आएगा ग्लो, साफ और निखरी हो जाती है त्वचा

कच्चे दूध में इन 6 चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर आएगा ग्लो, साफ…

19 minutes ago

Moody agency reduced the growth forecast for Indian economy after IMF and World Bank

Indian Economy: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद…

38 minutes ago

पाकिस्तान की महिला स्पोर्ट्स एंकर हो गईं वायरल, पिता क्रिकेटर तो मां पॉलिटिशियन, जैनब अब्बास की इन तस्वीरों से नजर नहीं हटा पाएंगे

पाकिस्तान की महिला स्पोर्ट्स एंकर हो गईं वायरल, पिता क्रिकेटर तो मां पॉलिटिशियन, जैनब अब्बास…

40 minutes ago

घर में इस जगह रख द‍िया इन्वर्टर, तो धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी; बन जाएगा कबाड़

Last Updated:May 06, 2025, 13:46 ISTइन्वर्टर का सही जगह पर इंस्टॉल करना बहुत जरूरी है…

43 minutes ago