सोने का ब्रेसलेट बजट के अंदर
– बैंगल्स की बजाय अब काफी महिलाएं, यंग गर्ल्स ब्रेसलेट्स पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि ये पतले और हल्के होते हैं, जिसे आप नॉर्मल दिनों में भी कैरी कर सकती हैं. मोटे-मोटे बैंगल्स आप हर समय नहीं पहन कर रह सकते हैं. आर्टिफिशियल ब्रेसलेट्स आपके पास कई हैं तो आप सोने के ब्रेसलेट इस बार खरीदें.
-ब्रेसलेट खरीदना चाहती हैं तो आजकल कई ट्रेंडिंग और लेटेस्ट डिजाइन वाले गोल्ड ब्रेसलेट्स आपको ऑनलाइन या जूलरी शोरूम में अच्छी कीमत में मिल जाएंगे.
-मार्केट में आजकल सिंपल और स्लीक चेन वाला ब्रेसलेट खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे ब्रेसलेट आप पार्टी, शादी-ब्याह में पहने के साथ ही ऑफिस, कॉलेज,शॉपिंग आदि जाते समय भी पहन सकते हैं. डेली लाइफस्टाइल में सिंपल सोने के ब्रेसलेट पहनना कूल आइडिया हो सकता है.
-शादी के लिए आपको ब्रेसलेट खरीदना है तो आप थोड़ा हेवी डिजाइंस वाले ब्रेसलेट भी खरीद सकती हैं. ये हेवी वर्क साड़ी, लहंगा, सूट आदि पर खूबसूरत लगेगा.
-मीनाकारी, नक्काशी वर्क किए ब्रेसलेट भी हाथों में सुंदर दिखते हैं. आप चाहें तो कड़ा स्टाइल सोने का ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं. ऐसे कंगन, ब्रेसलेट पहनकर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा.
-सोने पर स्टोन या पर्ल जड़े ब्रेसलेट भी डिमांड में हैं. इसे आप इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस या फिर वेस्टर्न ड्रेस पर पहनकर भी बाहर जा सकती हैं.
नोट: आप जब भी किसी भी जूलरी शॉप, मॉल, शोरूम या फिर ऑनलाइन सोने के गहने खरीदें तो उसकी क्वालिटी चेक जरूर करें. हॉलमार्क, कीमत, सोने का लेटेस्ट रेट सबकुछ जान-समझकर ही गोल्ड जूलरी लें वरना फिर आप ठगी का शिकार भी हो सकती हैं.
राजस्थान की साइकिलिस्ट हर्षिता जाखड़ ने मंगलवार को खेलो इंडिया युवा खेलों (केआईवाईजी) में महाराष्ट्र…
बर्लिन10 मिनट पहलेकॉपी लिंकजीत के बाद मर्त्ज को बधाई देते पार्टी के नेताजर्मनी की कंजरवेटिव…
इंडियन प्रीमियर लीग धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर…
Last Updated:May 06, 2025, 22:34 ISTCSK vs KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 में बुधवार को…
Photo:FILE बीएसई प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी…
Last Updated:May 06, 2025, 22:18 ISTRam Jhula Rishikesh: ऋषिकेश के राम झूला पुल पर मरम्मत…