हाइलाइट्स
Met Gala 2025 का रेड कार्पेट हर साल की तरह इस बार भी फैशन और ग्लैमर का शानदार मिक्सचर रहा, लेकिन इस भीड़ में एक नाम जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वो थीं हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डेमी मूर(Demi Moore). 62 साल की मूर ने इस साल अपने फैशन स्टेटमेंट से सभी को चौंका दिया. डेमी मूर ने इस प्रतिष्ठित इवेंट के लिए एक बेहद यूनिक और बोल्ड आउटफिट चुना था, जिसमें उन्होंने एक ब्लैक टाई के शेप वाला गाउन पहना. यह ड्रेस न सिर्फ डेंडीज़्म (Dandyism) की थीम पर थी, बल्कि फैशन में क्लास और क्रिएटिविटी का अनोखा मेल भी दिखा रही थी.
अनोखे डिजाइन में दिखीं डेमी मूर–
डेमी मूर ने डिजाइनर Thom Browne द्वारा डिजाइन किया गया ऑफ-शोल्डर गाउन पहना, जो देखने में एक बड़ी सी पुरुषों की टाई जैसा लग रहा था. इस ड्रेस की खास बात यह थी कि इसका ऊपरी हिस्सा एक विशाल सर्कुलर नॉट यानी गांठ की तरह था, जो उनके सिर के ऊपर फैला हुआ था. स्कर्ट का हिस्सा टाई के नीचे के हिस्से जैसा था. यह ड्रेस पूरी तरह मोती और बीड्स से जड़ी हुई थी.
Vogue के अनुसार, इस ड्रेस में कुल 14 लाख से ज्यादा बीड्स लगे थे, जिसमें 22,000 काले सीक्विन, 1 लाख 3 हजार से ज्यादा कट बीड्स और 10 लाख से ज्यादा बगुल बीड्स शामिल थे. इस शानदार ड्रेस को तैयार करने में 7,600 घंटे से ज्यादा का समय लगा.
Last Updated:May 07, 2025, 05:17 ISTJhansi Ayushman Health Mandir: झांसी के चेलरा गांव का आयुष्मान…
ANIवरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें…
Hindi NewsNationalSrinagar Airport Closed For Civilians | Operation Sindoor | Pahalgam Attackश्रीनगर9 मिनट पहलेकॉपी लिंकभारत…
Indian Armyभारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी इस ऑपरेशन पर बारीकी से नज़र रख रहे थे।…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Wednesday (7 May…
Photo:PTI भारतीय सेना का जवान और इंडिगो की फ्लाइट भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी…