जब इश्क का खुमार किसी के सिर पर चढ़ता है तो फिर वो इंसान हो या जानवर उसकी बुद्धि ऐसी फिरती है कि वो सारी दुनिया को बेवकूफ समझने लगता है. उसे केवल अपनी मेहबूबा का चेहरा दिखाई पड़ता है. इसके अलावा न तो खाने की सुध होती है और न ही सोने की.
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक हाथी पर इश्क का भूत चढ़ा हुआ है, जिसमें वो लोगों की कल्पना से परे काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. आमतौर पर अपनी सूंड में गन्ना पकड़े हाथी ने इस बार सूंड में गुलदस्ता दबाया हुआ है और चला है अपने प्यार का इजहार करने. जी हां, हाथी गुलदस्ता लेकर हथनी के पास पहुंचता है और बकायदा उसे प्रपोज भी करता है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और भावुक भी. वीडियो में एक मादा हाथी (हथनी) के सामने एक नर हाथी खड़ा है और उसके सूंड में एक फूलों का गुलदस्ता है. हाथी बड़े नजाकत से गुलदस्ता अपनी हथनी को ऐसे पेश करता है, जैसे कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर रहा हो. यह दृश्य इतना प्यारा है कि इंसानों की प्रेम कहानियां भी इसके सामने फीकी लगने लगे.
वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि हाथी अपनी सूंड में एक फूलों का गुलदस्ता पकड़े हथनी को थमाता है जिसके वो हथनी के सामने घुटनों पर बैठने की कोशिश में झुक जाता है. जवाब में हथनी भी अपनी सूंड से हाथी को दुलारती है मानों कह रही हो कि मुझे तुम्हारी मुहब्बत कुबूल है.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर…वीडियो देख कांप जाएगी रूह
वीडियो को idiotic_sperm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अब तो इनकी भी सेटिंग हो गई, मेरा ब्याह कब होगा. एक और यूजर ने लिखा…अरे भाई ये तो जंगल का रोमियो निकला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…लगता है हाथी के प्यार में गिर गई.
यह भी पढ़ें: ‘सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा…’, दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
आजकल अलग-अलग ओटीटी पर कई तरह की फिल्में मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको धांसू…
Last Updated:May 06, 2025, 17:30 ISTRampur News In Hindi: रामपुर के चावला हाउस में मोना…
फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल से दर्शकों के बीच में अपनी खास जगह बना चुके…
पोप फ्रांसिस के निधन के बाद वेटिकन में एक सीक्रेट सभा 7 मई को शुरू…
Last Updated:May 06, 2025, 17:23 ISTKaushambi News: शिव देवी ने कौशांबी में स्वयं सहायता समूह…
Image Source : GETTY वानखेड़े स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 56वें मैच में मुंबई…