नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET एग्जाम को पोस्टपोन कर सकती है और आज इसकी घोषणा की जा सकती है। टेंटेटिव डेट्स के मुताबिक परीक्षा 8 मई से 1 जून तक होनी थी लेकिन अभी तक सिटी स्लिप की कोई जानकारी कैंडिडेट्स को नहीं दी गई है।
आज NTA की UGC के साथ बातचीत होगी
सूत्रों के मुताबिक NTA ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC को पहले से घोषित की गई तारीख में एग्जाम करवाने में मुश्किल जताई है। नई तारीख पर फैसला लेने के लिए आज NTA और UGC के बीच बैठक होगी, जिसके बाद नई परीक्षा तारीखों का ऑफिशियल अनाउसमेंट होने की उम्मीद है।
क्यों हो रही है परीक्षा में देरी
रिपोर्ट्स की मानें तो CUET परीक्षा में देरी की एक बड़ी वजह पिछले रविवार को NEET-UG एंट्रेस एग्जाम है। ये परीक्षा 4 हजार से ज्यादा सेंटर पर हुई थी। इस वजह से NTA CUET आयोजित करने के लिए UGC से ज्यादा समय मांग रहा है।
लाखों कैंडिडेट्स असमंजस में
इस बार 14 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किए थे। CUET परीक्षा टेंटेटिव डेट्स पर नहीं होने से लाखों उम्मीदवारों को असमंजस में डाल दिया है, क्योंकि कैंडिडेट्स सिटी स्लिप का इंतजार कर रहे हैं और NTA ने अभी तक एग्जाम डेट के संंबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
इस साल परीक्षा सभी 37 विषयों के लिए पूरी तरह से कंप्यूटर-बेस्ड (CBT) होगी। यह एग्जाम 60 मिनट का होगा। इसमें 50 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे। एग्जाम सेंटर के बेसिस पर रोज शिफ्ट की संख्या अलग-अलग होगी। रोज दो से तीन शिफ्ट में परीक्षा हो सकती है।
पिछले सालों के उलट, इस बार NTA ने ऑफिशियल डेट शीट जारी नहीं की है। इसके बजाय सिटी स्लिप के जरिए सीधे इंफॉर्मेशन शेयर की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें….
NEET UG पेपर एनालिसिस:फिजिक्स अब तक का सबसे टफ, केमिस्ट्री थोड़ी आसान रही; 580+ स्कोर पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज
रविवार 4 मई को NEET-UG की परीक्षा हुई। इसमें 5,400 से ज्यादा सेंटर्स पर 20.8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। 22.7 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। भारत के बाहर 14 सेंटर में ये परीक्षा हुई। एग्जाम सेंटर पर हुई। इस बार NEET का पेपर मीडियम से टफ लेवल का रहा। पूरी खबर पढ़ें...
India at 2047 Summit: बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के…
ANIहवाई क्षेत्र प्रतिबंध का उद्देश्य भारतीय वायुसेना की युद्ध तैयारियों के हिस्से के रूप में…
Last Updated:May 06, 2025, 19:08 ISTIPL 2025 CSK vs KKR: मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ…
अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया. 26 निर्दोष…
Last Updated:May 06, 2025, 19:00 ISTएक्शन के दौर में रोमांटिक फिल्म से डेब्यू करने वाले…
Last Updated:May 06, 2025, 18:56 ISTपाकिस्तान से तनाव के बीच भारत के लिए बड़ी खुशखबरी…