कोलकाता. दर्शकों के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार दूसरे दिन अभ्यास नहीं किया. इससे मंगलवार को ईडन गार्डंस में उमड़े प्रशंसकों को फिर निराशा का सामना करना पड़ा. हालांकि, उनके प्रशंसकों को चेन्नई सुपरकिंग्स के बॉलिंग कोच एरिक सिमंस की इस पुष्टि से राहत मिली कि वे अगला मैच खेलेंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स काे बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स से मैच खेलना है. यह आईपीएल प्लेऑफ के नजरिए से मेजबान केकेआर के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा.
एरिक सिमंस ने मंगलवार को कहा कि एमएस धोनी ‘ठीक’ हैं और ‘खेलेंगे’. यह कोलकाता के ईडन गार्डंस पर धोनी का आखिरी मैच हो सकता है. सीएसके के बॉलिंग कोच ने कहा, ‘हां, उनके कल खेलने की उम्मीद है. एमएस अपनी स्थिति को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. वे जानते हैं कि वे कहां है। अपनी तैयारियों के मामले में, वे हमेशा किसी टूर्नामेंट की शुरुआत में बहुत मेहनत करते हैंं.’
एरिक सिमंस ने आगे कहा, ‘इसलिए कोई समस्या नहीं है. वे जानता हैं कि वे कब तैयार है और कब नहीं.’ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. सिमंस ने कहा कि यह बदलाव सहज रहा है. उन्होंने कहा, ‘आप एमएस धोनी को क्रिकेटर के रूप में देखते हैं. लेकिन हम साथ ही हमेशा एमएस धोनी को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते हैं जो असाधारण व्यक्ति हैंं. टीम पर उनका प्रभाव, ऋतु को निखारने की उनकी क्षमता, युवा क्रिकेटरों को निखारने की उनकी क्षमता, यही उनकी खासियत है.’
एरिक सिमंस ने कहा कि आधिकारिक रूप से कप्तानी नहीं करने पर भी, धोनी की मौजूदगी ही बहुत फर्क डालती है. उन्होंने कहा, ‘उनका प्रभाव हमेशा रहता है. अब वे मैदान पर फील्डिंग को लेकर अंतिम निर्णय ले रहे हैं लेकिन उनका प्रभाव – चाहे वह कप्तान रहे हों या नहीं – हमेशा बिना किसी दबाव के रहता था. वे खुद को किसी पर थोपते नहीं हैं.’
Persistently Fatigue Could Stroke: शरीर में कमजोरी-थकान होती रहती है. यह कोई बड़ी बात नहीं…
Numerology Horoscope 17 May 2025: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक…
Last Updated:May 16, 2025, 11:29 ISTSuccess Story: गेंदा फूल की खेती से गया जिले के…
Image Source : GETTY मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के बाकी बचे मुकाबलों…
Last Updated:May 16, 2025, 11:23 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के UAE दौरे पर अल-आय्याला नृत्य…
मुंबई24 मिनट पहलेकॉपी लिंकअडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और…