केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 22 अप्रैल को बैसरन पर्यटक स्थल पर हुए आतंकवादी हमलों के दिन क्विक एक्शन टीम (QAT) के कमांडो के साथ सबसे पहले घटनास्थल पहुंचने वाले पहलगाम यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर से डिटेल ब्यौरा मांगा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ के DG जी. पी. सिंह ने छत्तीसगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कमांडिंग ऑफिसर राजेश कुमार और 116वीं बटालियन के अन्य अधिकारी, अन्य कंपनी कमांडर तथा सीनियर एवं जूनियर रैंक के अधिकारी शामिल हुए।
अधिकारियों ने बताया कि DG ने कश्मीर जोन के इंस्पेक्टर जनरल को निर्देश दिया कि वे कमांडिंग ऑफिसर से मिनट-दर-मिनट का विवरण मांगें कि आतंकवादी हमला कैसे हुआ और क्या यूनिट की ओर से कोई चूक हुई थी।
सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कमांडिंग ऑफिसर और उनकी क्विक एक्शन टीम ने मौके पर “बहुत ही साहस” का परिचय दिया और अपराह्न करीब 2.30 बजे मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार, यूनिट को टट्टूवालों ने जब आतंकवादियों द्वारा हत्या किये जाने की घटना की जानकारी दी तब सुरक्षाकर्मी खड़ी चढ़ाई के बावजूद 40-45 मिनट में बैसरन पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि इस साहस का परिचय देने के लिए यूनिट की प्रशंसा करने के बजाय उनकी ‘खिंचाई’ किये जाने से उन सुरक्षाकर्मियों और कमांडिंग ऑफिसर का ‘‘मनोबल गिरेगा’’, जिन्होंने घटनास्थल पर वास्तविक खतरे को जाने बगैर तुरंत कार्रवाई की।
दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय के अधिकारियों ने कहा कि DG ने यूनिट के त्वरित कदम उठाने की सराहना की है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि “सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिक जिम्मेदारी लोगों को सुरक्षित रखना है।” सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि बल को केंद्र शासित प्रदेश और उसकी पुलिस की ‘‘सहायता” के लिए तैनात किया गया है और इसलिए वह अपने आप काम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यूनिट को जम्मू-कश्मीर पुलिस के निर्देश पर तैनात किया जाता है और सीआरपीएफ को उस दिन बैसरन इलाके की सुरक्षा का जिम्मा नहीं सौंपा गया था।
सूत्रों के अनुसार DG ने यह भी “स्पष्ट किया कि सीआरपीएफ को जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र अभियान चलाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिस इलाके में वे तैनात हैं, वह सुरक्षित रहे।” मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बल प्रमुख ने कुछ सवाल पूछे ताकि आगे से “चीजें सुधरें”। सबसे पहले बात करने वाले अधिकारियों के अनुसार, 116वीं सीआरपीएफ बटालियन का डेल्टा कंपनी बेस बैसरन मैदानी इलाके से सिर्फ 6 किलोमीटर नीचे स्थित है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
कल देशभर में बजेंगे जंग के सायरन, लेकिन इस तरह की फेक एडवाइजरी से रहें सावधान
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Image Source : GETTY, AP, GETTY विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, गुजरात…
Last Updated:May 07, 2025, 00:57 ISTGT beats MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस…
आईपीएल 2025 का 56वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच…
Mock Drill Timings: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से युद्ध की आशंकाओं के बीच…
IPL 2025, MI vs GT: आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस…
MI vs GT Highlights IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने डकवर्थ लुइस नियम से मुंबई इंडियंस…