BSE का मुनाफा 4 गुना बढ़ा, NSE भी कमाई करने में पीछे नहीं, पढ़ें पूरा ब्योरा

Photo:FILE बीएसई

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक होकर 494 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बीएसई ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में BSE का शुद्ध लाभ 107 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी-मार्च अवधि में BSE की कुल आय एक साल पहले के 543.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 926.4 करोड़ रुपये हो गई। एक्सचेंज ने पांच रुपये का विशेष लाभांश और 18 रुपये का सामान्य लाभांश घोषित किया है, जिसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश होगा। 

 

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, एक्सचेंज का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 404 करोड़ रुपये से तीन गुना होकर 1,322 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष में इसकी कुल आय दोगुनी होकर 3,236 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,596 करोड़ रुपये थी। 

 

रिकॉर्ड ट्रेडिंग से बढ़ा मुनाफा 

 

वित्त वर्ष 2025 में बीएसई ने इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में 30.5 बिलियन अनुबंधों का कारोबार किया, जिससे कुल 1,415 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा, बीएसई स्टार एमएफ में कुल लेनदेन की संख्या पिछले साल के 41.1 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 61 प्रतिशत बढ़कर 66.3 करोड़ हो गई, जिसमें बीएसई की बाजार हिस्सेदारी 89 प्रतिशत बनी रही।

 

एनएसई का मुनाफा सात प्रतिशत बढ़ा 

 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मार्च, 2025 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 2,650 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,488 करोड़ रुपये था। एनएसई ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 4,397 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,080 करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत कम है। एनएसई के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए 35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की। इसमें 11.46 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का विशेष एकमुश्त लाभांश शामिल है।

Latest Business News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस बन गई नंबर-1, RCB से छीना ताज; मुंबई को हुआ तगड़ा नुकसान

Image Source : GETTY, AP, GETTY विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, गुजरात…

1 hour ago

ipl 2025 mi vs gt gujarat titans beat mumbai indians by 3 wickets wankhede stadium

आईपीएल 2025 का 56वां मैच वानखेड़े स्टेडियम  में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच…

2 hours ago