जिन बदनाम गलियों पर संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी बनाई थी, उन्हीं गलियों से निकलकर एक तवायफ ने अपनी किस्मत खुद लिखी थी. जिसका जन्म ही बदनाम गलियों के दलदल में हुआ, नाम के साथ तवायफ का ठप्पा लगा, सोचिए उसने जिंदगी भर में कितने ताने सुने होंगे. एक दिन उसी डांस की बदौलत उसे जिंदगी ने नया मौका दिया और वह फिल्मों में आ गई. बस दिन से उसकी पहचान एक्ट्रेस व डांसर के रूप में बन गई. ये कहानी है निग्गो की. जिन्हें पाकिस्तानी डांसर और एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है. चलिए इनकी पूरी कहानी से रूबरू करवाते हैं.
निग्गो का असली नाम नरगिस बेगम हैं जिनका जन्म लाहौर की बदनाम गलियों में हुआ जहां रेड लाइट एरिया हीरामंडी बड़ा मशहूर हुआ करता था. ये तवायफों का मोहल्ला हुआ करता था. निग्गो की मां का भी यही पेशा था. पूरा परिवार डांस महफिल और मुजरा के सहारे घर चलाते थे.
महफिल के दौरान मिली फिल्म
कहते थे कि निग्गो उस समय काफी फेमस डांसर हुआ करती थीं. जब उनका मुजरा होता था तो बड़े बड़े धुरंधरों की लाइन लग जाती थी. वो शाही मोहल्ला खचाखच दर्शकों से भर जाता. एक दिन ऐसा ही हुआ. उस जमाने के एक फेसम प्रोड्यूसर वहां से गुजर रहे थे. जब उन्होंने भीड़ देखी तो वह भी मुजरा देखने गए और तब वह निग्गो के डांस को देखते रह गए और उसी दिन फिल्मों का ऑफर दे डाला.
निग्गो बन गई डांसर
जब प्रोड्यूसर ने निग्गो को फिल्मों का ऑफर दिया तो वह भी मान गईं. उन्हें भी इस दलदल से निकलना था. इस तरह साल 1964 में वह पाकिस्तानी सिनेमा से जुड़ी. उनकी पहली फिल्म इशरत थी. फिल्मों में भी निग्गो के डांस का जलवा देखना को मिलता था. कई फिल्मों में तो उन्होंने आइटम सॉन्ग भी किए. करीब 100 फिल्मों में उन्होंने काम किया और ज्यादातर में तो उन्होंने मुजरे ही किए.
निग्गो की शादी
70 के दशक में आते आते निग्गो को प्रोड्यूसर ख्वाजा मजहर से प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताते और एक दूसरे को चाहने लगे. फिर दोनों ने निकाह का फैसला लिया. शुरुआत में इस शादी का लोगों ने विरोध किया. वजह थी निग्गो का अतीत. परिवार नहीं चाहता था कि ख्वाजा मजहर एक तवायफ के खानदान से ताल्लुक रखे. मगर दोनों इस कद्र प्यार में थे कि दोनों ने शादी की.
निग्गो के परिवार ने ही दिया धोखा
निग्गो ने शादी के बाद हीरामंडी की गलियां छोड़ दीं. वह पति के साथ एक इज्जतदार जिंदगी जी रही थीं. मगर निग्गो के जाने से उनका परिवार पाई पाई को तरसने लगा. परिवार चाहता था कि निग्गो लौट आए और घर को संभाले. इतना ही नहीं, एक बार तो निग्गो की फैमिली ने उनके शौहर से एक मोटी रकम की भी डिमांड की. जब ये सब काम नहीं आया तो एक्ट्रेस के परिवार ने एक षडयंत्र रचा. मां ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है और वह इस दुनिया से जाने वाली हैं. ऐसे में निग्गो अपने परिवार से मिलने हीरामंडी गईं. तभी परिवार ने उनके खूब काने भरे और बहला-फुसला कर बेटी को रोक लिया.
पति ने ही दी दर्दनाक मौत
जब कई दिन बीत जाने के बाद वह वापस नहीं लौटीं तो मजहर ख्वाजा उन्हें लेने के लिए पहुंचे. मगर निग्गो पर उनके परिवारवालों की धुन सवार थी. कई महीनों तक प्रोड्यूसर बीवी को मनाता रहा. लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लग रही थी. एक बार दोनों के बीच इतनी तनातनी बढ़ गई कि मजहर ख्वाजा ने जेब में रखी पिस्तौल निकाली और निग्गो पर धड़ाधड़ चला दी. इसके बाद ख्वाजा को उम्रकैद की सजा मिली.
Operation Sindoor India Strikes in Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा एयरस्ट्राइक…
Hindi NewsCareerRecruitment For 1711 Assistant Professor Posts In Bihar; Last Date Today, Fee Is Rs…
India Strikes in Pakistan: जम्मू-कश्मीर में 6-7 मई की रात नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा…
Last Updated:May 07, 2025, 07:55 ISTपाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले से…
Last Updated:May 07, 2025, 07:50 ISTBageshwar: बागेश्वर में बनने वाले खास पहाड़ी अचार को लोग…
IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चेन्नई सुपर किंग्स पर हालिया जीत के…