अगर आप कम बजट में इलेक्ट्रिक कार की चाहत रखते हैं तो ऐसा नहीं है कि आप इसे पूरी नहीं कर सकते। मार्केट में 10 लाख रुपये तक के बजट में भी कुछ इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं, जो आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने की क्षमता रखती हैं। इस बजट में ऐसी कारों में मॉर्डन फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और यहां तक कि बेहतर सेफ्टी भी उपलब्ध है। टाटा मोटर्स और एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें आप इस बजट में खरीद सकते हैं।
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो.ईवी को आप खरीद सकते हैं। यह कार इस सेगमेंट में एक बेहतर विकल्प है। TATA Tiago.ev की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फुल चार्ज में यह कार 293 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। यह कार महज 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। साथ ही यह 58 मिनट में चार्ज भी हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक कार चार वेरिएंट में उपलब्ध है। कार में 19.2 kWh का बैटरी पैक लगा है, जो 45kW का पावर देता है और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV एक बजट इलेक्ट्रिक कार है। यह छोटी कार आप महज 4.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। यह कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक चलती है। इसका टर्निंग रेडियस 4.2 मीटर है। कार में 17.3 kwh की बैटरी पैक है। इसमें चार लोग सफर कर सकते हैं। कार में 10.25 इंच का वाइडस्क्रीन मिलता है। कार लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 2974, 1505 और 1640 मिमी है।
10 लाख रुपये के आस-पास के बजट में टाटा मोटर्स की एक और पॉपुलर और सेफ कार TATA PUNCH EV खरीद सकते हैं। इस कार की फिलहाल इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम प्राइस ₹9.99 है। यानी आपको 10 लाख रुपये से थोड़े ज्यादा पैसे लगाने पड़ेंगे। इसमें आपको एक सुरक्षित, एडवांस फीचर्स से लैस और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक कार मिलेगी। यह कार फुल चार्ज में 365 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। कार 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। सेफ्टी की बात करें तो यह एक ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 5 स्टार रेटिंग कार है। यह 56 मिनट में चार्ज हो जाती है। लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 3857, 1742 और 1633 मिमी है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:May 06, 2025, 12:26 ISTHyderabad: हैदराबाद में अगर किसी शांत जगह की तलाश में…
Hindi NewsCareerRecruitment Of Head Constable In CISF; Opportunity For 12th Pass, Only Female Candidates Can…
Bank of Baroda: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने होम लोन पर अपना…
Last Updated:May 06, 2025, 12:16 ISTSuccess Story: अक्सर लोग पढ़ाई करने के बाद नौकरी देखते…
Last Updated:May 06, 2025, 12:09 ISTIPL 2025 के अहम मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के…
दिमाग की बत्ती जला देंगे ये 7 फ्रूट्स, रोज की डाइट में कर सकते हैं…