Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Wednesday (7 May 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Libra, and Other Signs | 7 मई का राशिफल: वृश्चिक राशि वालों की तरक्की के योग बनेंगे और धनु राशि के लोगों को परेशानियों से राहत मिलने की संभावना है

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Wednesday (7 May 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Libra, And Other Signs
11 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

7 मई, बुधवार के ग्रह-नक्षत्र स्थिर योग बना रहे हैं। जिससे मेष राशि वालों का रुका काम पूरा हो सकता है। तरक्की के योग भी बनेंगे। वृष राशि वालों के कामकाज में आ रही रुकावटें दूर होंगी। नया काम करने का मन बनेगा।

वृश्चिक राशि वालों की तरक्की के योग बनेंगे। धनु राशि के लोगों को परेशानियों से राहत मिलेगी। मकर राशि के लोगों का रुका काम पूरा होने के योग हैं। कुंभ राशि वाले लोग बिजनेस में कुछ नया करना चाहते हैं तो अच्छा समय है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर दिखेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन

मेष – पॉजिटिव: आज आपका कोई रुका हुआ जरूरी काम पूरा होने वाला है। कमाई के तरीके बढ़ेंगे। पढ़ने वालों को जल्दी ही विदेश जाने के मौके मिलेंगे। पूजा पाठ से जुड़े कामों में भी आपका मन लगेगा। नेगेटिव: किसी कारण से रिश्तेदारों और संबंधियों की नाराजगी सहनी पड़ सकती है, इसलिए रिश्तों को मीठा बनाए रखने के लिए सब के संपर्क में भी रहना जरूरी है। बच्चों का कोई खराब व्यवहार भी परेशान करेगा। इस समय सभी बातों के प्रति सावधान रहना जरूरी है। व्यवसाय: व्यवसाय में किसी भी तरह की पार्टनरशिप के लिए समय अच्छा है। इस समय किस्मत पूरी तरह से आपको मदद कर रही है। नौकरी करने वाले लोगों को ट्रांसफर से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। तरक्की भी संभव है। प्रेम: घर परिवार में सुखद और तालमेल वाला माहौल रहेगा। प्रेमी प्रेमिका को भी डेटिंग पर जाने के मौके मिलेंगे। सेहत: ज्यादा काम के कारण थकान और बदन दर्द जैसी दिक्कत रहेगी। योग और कसरत जरूर करें। सही आराम भी लेना जरूरी है। भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 3

वृष – पॉजिटिव: कोई नया घर या प्रॉपर्टी लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपका फैसला बहुत सही है। लोग आपके काम करने के तरीके से खुश रहेंगे। किसी कार्यक्रम आदि में शामिल होने का भी बुलावा मिल सकता है। नेगेटिव: एक साथ कई जिम्मेदारियां संभालनी भी पड़ सकती हैं। जिसके कारण कुछ चिड़चिड़ापन भी रहेगा। कोई उधार वाला लेनदेन न करें। पढ़ने वाले सोचने समझने में बहुत ज्यादा समय लगाने से हाथ में आई सफलता खो सकते हैं। व्यवसाय: व्यवसाय से जुड़े काम सही तरह से पूरे होते नजर आएँगे। साथ ही कर्मचारियों के सुझावों पर भी जरूर ध्यान दें। इससे आप अच्छे फैसले ले पाएँगे। पिछले कुछ समय से चल रही रुकावटें आज दूर होगी। किसी नए काम करने में भी आपकी रुचि रहेगी। प्रेम: पति पत्नी आपसी तालमेल से घर में सही माहौल बनाए रखने में सफल रहेंगे। प्रेम रिश्तों में भी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान की भावना रखें। सेहत: अभी के माहौल से अपना बचाव जरूर रखें। ज्यादा काम और थकान के कारण सेहत कुछ नरम रह सकती है। भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2

मिथुन – पॉजिटिव: आज घर और काम की जगह दोनों जगह बहुत जिम्मेदारियां रहेंगी और आप उन्हें अच्छे से निभा भी लेंगे। बड़े लोगों का आशीर्वाद और मेहरबानी मिलेगी। आज पैसों की हालत को और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए भी कुछ योजना बन सकती है। नेगेटिव: कड़वे शब्द बोलने से बचें और चीजों को शांत मन से सही करने की कोशिश करें। खराब सोच वाले दोस्तों की किसी भी सलाह पर भरोसा न करके अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें। पढ़ने वाले लोगों को भी अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। व्यवसाय: काम की जगह पर आपको आपकी मेहनत के हिसाब से सही नतीजे मिलेंगे। पैसों की हालत भी अच्छी होगी, लेकिन दुश्मनों की बातों पर नजर रखनी भी जरूरी है। सरकारी नौकरी में किसी भी तरह के गलत काम में रुचि न लें। कोई जांच आदि हो सकती है। प्रेम: शादीशुदा जीवन में खट्टी मीठी बातें रिश्तों में और ज्यादा मिठास बढ़ाएगी। प्रेमी जोड़े एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। सेहत: थकान और तनाव का बुरा असर सेहत पर पड़ सकता है। काम के साथ साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखना जरूरी है। भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 2

कर्क – पॉजिटिव: आज आपके आसपास का माहौल अच्छा और खुशहाल बना रहेगा। घर में सुधार की योजना बन सकती है। रिश्तों में चल रही गलतफहमी दूर करने के लिए अच्छा समय है। नेगेटिव: दूसरों के मामले में ज्यादा दखल देने से बचें। मामा के घर से किसी तरह की कहासुनी हो सकती है। आपकी कोई जिद आपसी रिश्तों को खराब कर देगी। साथ ही अपने खर्चों को भी काबू में रखें। बच्चों की समस्याओं को सुनें और समाधान खोजने में उनका सहयोग करें। व्यवसाय: व्यवसाय में अच्छे प्रोजेक्ट मिलेंगे और इसका असर आपकी कमाई पर भी पड़ेगा। पार्टनरशिप से जुड़ी कोई योजना बन रही है, तो उसे शुरू करने का अच्छा समय है। ऑफिस का काम समय से पूरा न होने के कारण कुछ ना कुछ समस्याएं आती रहेंगी। प्रेम: घर में सुख शांति और सही माहौल बना रहेगा। बाहरी रिश्तों का बुरा असर आपके शादीशुदा जीवन पर पड़ सकता है। सेहत: शुगर के मरीज अपना खास ध्यान रखें और ब्लड प्रेशर की भी नियमित जांच कराते रहें। सुबह की सैर आदि करना अच्छा रहेगा। भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 5

सिंह – पॉजिटिव: आपकी कोशिशों में तेजी आएगी और आप अपने दम पर किसी खास लक्ष्य को पाने में सक्षम भी रहेंगे। साथ ही पिछले कुछ गलतियों से सीखकर अपने काम करने के तरीके में सुधार लाना कामयाबी देगा। कोई अच्छी खबर मिलने से दिनचर्या अच्छी व्यतीत होगी। नेगेटिव: कोई भी झगड़ा अथवा सरकारी मामला निपटाते समय किसी अनुभवी के साथ सलाह लेकर ही कोई कदम उठाएं। किसी बिजली के सामान, वाहन आदि खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। परंतु उधार लेने जैसी गलती न करें। व्यवसाय: बिजनेस में अचानक रुकावट आ सकती है। हिम्मत न हारें। हौसला रखें। समय के अनुसार समस्या का हल भी मिल जाएगा। नौकरी करने वाले लोग अफसरों के साथ किसी भी प्रकार के झगड़े में न पड़ें। समय पर अपने काम पूरे करें। प्रेम: परिवार के लोगों के बीच आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा। प्रेम संबंधों में चल रही नाराजगी दूर होगी और रिश्तों में फिर से मिठास आएगी। सेहत: मौसम के खिलाफ खानपान के कारण पेट से जुड़ी दिक्कतें रह सकती हैं। अपनी आदतों में सुधार लाएँ। भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 9

कन्या – पॉजिटिव: समय आपके पक्ष में है। इसका सही इस्तेमाल करना आपकी क्षमता पर भी निर्भर करता है। अपने काम में नयापन लाने से बोरियत दूर होगी और काम करने में भी मन लगेगा। दोस्तों के साथ भी अच्छा समय बीतेगा। नेगेटिव: रोज के इस्तेमाल की कोई चीज खराब होने से मरम्मत में पैसा खर्च होगा। और इस कारण से अपने निजी खर्चों में कमी भी करनी पड़ सकती है। अंजान लोगों से अपनी कोई भी निजी बात साझा न करें, वरना कोई इसका फायदा भी उठा सकता है। व्यवसाय: काम की जगह पर लोगों से बातचीत और मार्केटिंग से जुड़े कामों में भी ध्यान दें। हालांकि ज्यादातर काम फोन से ही पूरे हो जाएंगे। मशीनरी, कारखाने आदि से जुड़े काम में कुछ नए ऑर्डर मिलेंगे। ऑफिस में कई कामों पर एक साथ ध्यान देना पड़ सकता है। प्रेम: घर में सभी लोगों का अपने अपने कामों के प्रति लगन आपकी जिम्मेदारियों को कम करेगा। प्रेमी प्रेमिका को डेटिंग का मौका मिलेगा। सेहत: अपना नियमित चेकअप कराते रहें। शुगर और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है। साथ ही दिनचर्या भी सही रखना जरूरी है। भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 9

तुला – पॉजिटिव: सामाजिक कामों में भी अपनी मौजूदगी रखना जरूरी है। फोन से एक दूसरे का हाल पूछना रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करेगा। अपनी दिनचर्या की अच्छी योजना बनाएँ और काम करें। इससे सही परिणाम मिलेंगे। नेगेटिव: ससुराल वालों के साथ रिश्तों में नरमी बनाए रखने में आपकी कोशिश जरूरी है। कोई दुखद खबर मिलने के कारण तनाव और उदासी जैसी हालत रह सकती है। मन छोटा न होने दें। पूजा पाठ से जुड़े कामों में समय बिताने से मन को शांति मिलेगी। व्यवसाय: व्यवसाय से जुड़ा कोई भी नया प्रोजेक्ट या योजना अभी शुरू न करें। क्योंकि सही समय पर ही किए गए कामों के परिणाम अच्छे मिलते हैं। पार्टनरशिप से जुड़े व्यवसाय में चल रहे मतभेद दूर होंगे। और काम करने के तरीके में भी सुधार आएगा। प्रेम: काम और घर की जिंदगी में सही तालमेल बना रहेगा। प्रेम रिश्तों में पुरानी गलतफहमी दूर होंगी और नजदीकियां बढ़ेंगी। सेहत: बहुत ज्यादा बिजी होने के कारण थकान और सिर दर्द जैसी दिक्कत रह सकती है। आराम के लिए भी समय जरूर निकालें। भाग्यशाली रंग: जामुनी, भाग्यशाली अंक: 7

वृश्चिक – पॉजिटिव: योजना बनाकर दिनचर्या रहेगी। घर और व्यवसाय दोनों जगह सही तालमेल बना रहेगा। पूजा पाठ से जुड़े कामों में कुछ समय बिताने से अपने अंदर पूरी अच्छी ताकत महसूस करेंगे और अच्छे से अपने कामों को कर पाएँगे। नेगेटिव: सामाजिक और राजनीति से जुड़े कामों से दूरी बनाकर रखें। आपके कुछ कामों में बिना चाहे कारणों से रुकावट आ सकती है। किसी गलत इंसान द्वारा बदनामी मिलने की भी संभावना है। इसलिए बेकार के मेलजोल और जान पहचान से दूर रहें। व्यवसाय: कारोबार या ऑफिस के कामों में स्टाफ के साथ रिश्तों में कड़वाहट न आने दें। छोटी छोटी सावधानी रखने से काम की जगह पर सही माहौल बना रहेगा। जान पहचान और बढ़ाएं। यह पहचान आपकी तरक्की में फायदेमंद साबित होंगे। प्रेम: पति पत्नी आपसी तालमेल से कोई बहुत अच्छा फैसला लेंगे। लव पार्टनर के साथ घूमने जाने का मौका मिल सकता है। सेहत: ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों के लिए लापरवाही बिल्कुल न करें। अपनी दिनचर्या सही रखें और इलाज सही तरह से कराएँ। भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 5

धनु – पॉजिटिव: पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। अपने मनपसंद कामों में भी कुछ समय बिताना आपको चिंता से राहत देगा। इस समय अपने पैसों से जुड़े कामों पर ज्यादा ध्यान दें। ऐसा करना आपके भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। नेगेटिव: अपने परिवार से जुड़ी जरूरतों को नजरअंदाज न करें। कोई भी जरूरी फैसला आज टाल ही दें, आप किसी दुविधा में बुरी तरह फंस सकते हैं। अपने बजट से ज्यादा खर्चा होना आपको मुश्किल में भी डाल सकता है। व्यवसाय: काम की जगह पर सही इंतजाम और काम करने का तरीका बनाए रखने में बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत है। निजी कामों के कारण भी आप व्यवसाय पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएँगे। सरकारी नौकरी वाले लोग पब्लिक डीलिंग से जुड़े कामों को सावधानी से करें। प्रेम: घर परिवार में शांति वाला माहौल रहेगा। पति पत्नी के बीच प्यार भरे रिश्ते बने रहेंगे। सेहत: शांति बनाए रखने के लिए कुछ समय पूजा पाठ से जुड़े कामों या अकेले में जरूर बिताएँ। बदन और मन से थकान और कमजोरी महसूस होगी। भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 9

मकर – पॉजिटिव: जो काम पिछले कुछ समय से रुका या अटका था, उसके पूरे होने के मौके बन रहे हैं। आपकी योग्यता और हुनर खुलकर लोगों के सामने आएगा। अपने दुश्मन पर सफलता और जीत भी मिलेगी। नेगेटिव: अपने गुस्से और जोश पर काबू रखना जरूरी है। कई बार जल्दबाजी और ज्यादा उत्साह में बना बनाया काम खराब हो सकता है जिससे घर परिवार की सुख शांति भी खराब हो सकती है। अपने मकसद के प्रति पैनी नजर रखना सफलता देगा। व्यवसाय: व्यवसाय के क्षेत्र में बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत है। राजनीति तथा जरूरी लोगों से संबंध बनेंगे। नई पार्टियों से काम करते समय सावधानी रखना जरूरी है। गलत कामों से दूर रहें। प्रेम: पति पत्नी में संबंध अच्छे रहेंगे। प्रेम संबंधों में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। और इसका असर आपके करियर पर भी पड़ेगा। सेहत: ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है। थोड़ा समय मेडिटेशन और आराम के लिए भी जरूर निकालें। भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5

कुंभ – पॉजिटिव: आज किसी अनुभवी और खास इंसान से मुलाकात आपके विचारों में भी अच्छा बदलाव लाएगी। और जीवन से जुड़े हर काम को करने का बहुत अच्छा तरीका मिलेगा। पैसों की हालत में भी सुधार आएगा। अपने किसी खास काम के लिए चल रहे कोशिशों में सफलता मिलने की संभावना है। नेगेटिव: बिजी होने के कारण घर परिवार और बच्चों से जुड़े कामों को अनदेखा न करें। इन्हें सही समय देना जरूरी है। अपने जरूरी कागज किसी के हाथ में न आने दें। न ही इनके बारे में किसी से बताएं, वरना कोई इनका गलत इस्तेमाल कर सकता है। व्यवसाय: बिजनेस में नया काम शुरू करने की जो योजना बन रही है, आज उन कामों को शुरू करने का सही समय है। भविष्य में ये योजना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेंगी। नौकरी करने वाले लोगों के भी अपने अफसरों के साथ रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे। प्रेम: घर में शांति वाला माहौल रहेगा। बच्चे भी पूरी तरह से नियम मानने वाले और बात मानने वाले रहेंगे। सेहत: हल्की मौसमी दिक्कत रहेगी। जरा सी सावधानी आपको पूरी तरह से स्वस्थ रखेगी। भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 5

मीन – पॉजिटिव: विदेश जाने के लिए तैयार लोगों के लिए अच्छे हालात बन रहे हैं। रुके हुए कुछ काम भी आज तेजी में आ सकते हैं, इसलिए बेकार के कामों में समय खराब न करके अपने कामों के प्रति ध्यान दें। हो सकता है कि प्यार के कारण किसी भाई बहन की मदद भी करनी पड़े। नेगेटिव: कोशिश करें कि आपके जरूरी काम दिन की शुरुआत में ही पूरे हो जाएं। दोपहर बाद हालात कुछ खराब रहेंगे। बनते कामों में कुछ रुकावट आएगी। जिसके कारण आप अपने मन में कमी महसूस करेंगे। समय सब्र से भी बिताने का है। मन से मजबूत बने रहें। व्यवसाय: व्यवसाय के हिसाब से समय कुछ अच्छा रहेगा। साथी आपके मन के मुताबिक काम करके आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे। कोई ऑफिस की बातचीत करते समय दिक्कतें आ सकती हैं, परंतु हालात सामान्य हो जाएंगे। प्रेम: घर का माहौल अच्छा बनाए रखने में जीवन साथी और परिवार वालों का भी पूरा सहयोग रहेगा। युवा लोग बेकार के प्रेम रिश्तों में अपना समय खराब न करें। सेहत: एसिडिटी और गैस के कारण छाती में जलन और दर्द की दिक्कत रह सकती है। हल्का और आसानी से पचने वाला खाना लें। भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

NTA announced the date of CUET UG | CUET UG तारीख घोषित: NTA ने कहा आज सिटी स्लिप जारी होंगी; 13 मई को CBT मोड में परीक्षा

10 मिनट पहलेकॉपी लिंकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस…

21 minutes ago

Vaibhav Suryavanshi Cricket Idol। वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट में आइडल कौन है. नाम सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Last Updated:May 07, 2025, 00:06 IST14 साल के वैभव सूर्यवंशी इनदिनों सुर्खियों में हैं. वैभव…

23 minutes ago

Ousmane Dembele will play UCL semi-final against Arsenal | आर्सनल के खिलाफ UCL सेमीफाइनल खेलेंगे उस्मान डेम्बेले: PSG के स्ट्राइकर मैच से पहले फिट हुए; एग्रीगेट स्कोर में फ्रेंच क्लब आगे

स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहलेकॉपी लिंकPSG के स्ट्राइकर उस्मान डेम्बेले चैंपियंस लीग के 9 मैचों में…

32 minutes ago

mi vs gt surykumar yadav smashes sachin tendulkar record after scoring 500 plus run

प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 6 2025 11:44PM सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को आईपीएल…

49 minutes ago

‘यह मेरा स्पेस नहीं था…’, शाहरुख खान ने मेट गाला डेब्यू पर जताई खुशी, इस शख्स को कहा शुक्रिया

Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान ने मेट गाला डेब्यू पर जताई खुशी मेट गाला…

1 hour ago

‘या तो हम बचेंगे या फिर…’, भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने दुनिया को दी धमकी

India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर…

1 hour ago