पैट कमिंस ने कप्तानी में कर दिया कमाल, किसी को पता भी नहीं चला, अनिल कुंबले छूट गए पीछे

Image Source : AP
पैट कमिंस

Most wickets by an IPL captain: IPL 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिस ने दिल्ली के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। हैरान करने वाली बात ये रही कि कप्तान कमिंस ने तीनों विकेट पावरप्ले के भीतर चटकाए। इस तरह वह IPL के इतिहास में पावरप्ले में 3 विकेट चटकाने वाले पहले कप्तान बन गए।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी का पहला ओवर करते हुए पैट कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर करुण नायर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कमिंस ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर भी विकेट चटकाया। उन्होंने फॉफ डुप्लेसी के रुप में अपना दूसरा शिकार किया। इसके बाद पांचवें ओवर में अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल को आउट करते हुए 3 विकेट अपने नाम कर लिए। इसके साथ ही पैट कमिंस ने IPL में कमाल कर दिया।

कुंबले छूट गए पीछे

दरअसल, पैट कमिस ने IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। है बतौर कप्तान पैट कमिंस के नाम अब IPL में 31 विकेट हो गए हैं। SRH बनाम DC मैच से पहले कमिंस ने कप्तान के तौर पर 28 विकेट चटकाए थे। दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट लेते ही उन्होंने बतौर कप्तान IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में अनिल कुंबले को पछाड़ दिया। कुंबले ने IPL में कप्तान के रुप में 30 विकेट चटकाए हैं। IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले कप्तान शेन वॉर्न हैं। वॉर्न ने IPL की 54 पारियों में कप्तानी करते हुए 57 विकेट झटके थे। 

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान

  • शेन वॉर्न –  57
  • हार्दिक पांड्या – 35
  • पैट कमिंस – 31
  • अनिल कुंबले – 30
  • आर अश्विन – 25
  • जहीर खान – 20
  • युवराज सिंह – 18

बारिश ने SRH को किया बाहर

पैट कमिंस ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए। कमिंस की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली की टीम पावरप्ले में 4 विकेट खोकर सिर्फ 26 रन बना सकी। इसके बाद SRH ने DC को 133/7 रनों के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद SRH की टीम लक्ष्य का पीछा करने का बस इंतजार करती रह गई क्योंकि बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद फेंक नहीं जा सकी। इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 पाइंट दे दिया गया। इसके साथ ही SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई। 

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Khelo India Youth Games 2025: हर्षिता ने राजस्थान को केआईवाईजी में पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचाया

राजस्थान की साइकिलिस्ट हर्षिता जाखड़ ने मंगलवार को खेलो इंडिया युवा खेलों (केआईवाईजी) में महाराष्ट्र…

21 minutes ago

Friedrich Merz Becomes Germany chancellor | फ्रेडरिक मर्त्ज जर्मनी के चांसलर चुने गए: दूसरे राउंड की वोटिंग में 325 वोट मिले; पहले राउंड में बहुमत से 6 वोट कम मिले थे

बर्लिन10 मिनट पहलेकॉपी लिंकजीत के बाद मर्त्ज को बधाई देते पार्टी के नेताजर्मनी की कंजरवेटिव…

34 minutes ago

इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा इस दिन होगी, बीसीसीआई सचिव ने की पुष्टी

इंडियन प्रीमियर लीग धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर…

35 minutes ago

BSE का मुनाफा 4 गुना बढ़ा, NSE भी कमाई करने में पीछे नहीं, पढ़ें पूरा ब्योरा

Photo:FILE बीएसई प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी…

52 minutes ago