आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया इस सीजन का 55वां लीग मुकाबला बारिश के खलल के चलते रद्द कर दिया गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की पारी खत्म होने के बाद शुरू हुई तेज बारिश के चलते मुकाबले को दुबारा शुरू नहीं कराया जा सका। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन खेल रहे केएल राहुल जरूर अपनी 10 रनों की छोटी पारी के दम पर एक बड़ा कारनामा करने में कामयाब रहे जिसमें वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ एक स्पेशल क्लब का भी हिस्सा बन गए हैं।
केएल राहुल के लिए अभी तक आईपीएल 2025 का सीजन काफी बेहतर रहा है, जिसमें वह अब तक 10 मैचों में 381 रन बनाएं हैं, हालांकि राहुल हैदराबाद के खिलाफ मैच में सिर्फ 10 रनों की पारी ही खेलने में कामयाब हो सके, जिसमें उनके बल्ले से एक चौका भी देखने को मिला, जिसके दम पर राहुल टी20 क्रिकेट में अपनी 1000 बाउंड्री पूरी करने में कामयाब हो गए। इसी के साथ केएल राहुल छठे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम पर टी20 फॉर्मेट में 1000 या उससे अधिक बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। राहुल से पहले ये कारनामा सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव करने में कामयाब हुए हैं। राहुल ने अब तक टी20 फॉर्मेट में 673 चौके और 327 छक्के लगाए हैं।
टी20 क्रिकेट में केएल राहुल के अभी तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 236 मैचों की 223 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.15 के औसत से कुल 7967 रन बनाएं हैं, जिसमें 6 शतकीय और 68 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। राहुल का टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 132 रनों का है।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा के निशाने पर बहुत बड़ा कीर्तिमान, अब तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी कर पाया है ये करिश्मा
क्या चोट के साथ आईपीएल खेल रहे हैं रोहित शर्मा? कोच महेला जयवर्धने ने किया चौंकाने वाला खुलासा
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Last Updated:May 06, 2025, 13:20 ISTसोनू निगम का विवाद बढ़ते ही जा रहा है. कर्नाटक…
Image Source : INDIA TV मॉक ड्रिल के आयोजन का निर्देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में…
Last Updated:May 06, 2025, 13:03 ISTSucess Story: गुड़िया देवी ने तलाक और कठिनाइयों के बावजूद…
9 मिनट पहलेकॉपी लिंकबैंगलोर में हुए एक कॉन्सर्ट के चलते सोनू निगम विवादों में आ…
जब इश्क का खुमार किसी के सिर पर चढ़ता है तो फिर वो इंसान हो…
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, अभी इसका 18वां संस्करण खेला जा रहा…