Categories: मनोरंजन

Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 4 Nani Suriya Film Fourth Day Sunday Collection net in India Amid Raid 2 | Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 4: सूर्या की ‘हिट 3’ चार दिनों में 50 करोड़ के हुई पार, जानें

Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 4: 1 मई को सिनेमाघरों में कई फिल्मों का क्लैश हुआ था. बॉलीवुड से अजय देवगन की रेड 2 और संजय दत्त की भूतनी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तो साउथ से सूर्या की रेट्रो और नानी की हिट 3 भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. द भूतनी को छोड़कर रेड और साउथ की दोनों फिल्मों रेट्रो और हिट 3 की ओपनिंग काफी शानदार रही थी. हालांकि वीकेंड पर रेड 2 के आगे रेट्रो और हिट 3 की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ ढीली नजर आई है. चलिए यहां जानते हैं साउथ की दोनो  फिल्मों ने रविवार को यानी चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है.

रेट्रो ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
रेट्रो में सूर्या, पूजा हेगड़े और प्रकाश राज ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी. कार्तिक सुब्बाराज निर्देशित रेट्रो को क्रिटिक्स और दर्शकों से ज़्यादातर पॉजिटिव रिव्यू मिला. इसी के साथ इस फिल्म ने भारत में 19.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ दमदार ओपनिंग की हालांकि उसके बाद से इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • रेट्रो ने रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ की कमाई की थी.
  • दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपये रहा.
  • तीसरे दिन फिल्म ने 8 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रेट्रो ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को 8 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ सूर्या स्टारर फिल्म की 4 दिनों की कुल कमाई अब 43 करोड़ रुपये हो गई है.

हिट 3 ने चौथे दिन कितनी की कमाई
नानी की हिट 3 इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. इस फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी ने भी लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म को भी क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ हिट 3 ने 21 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग की. हालांकि दूसरे दिन से ही हिट 3 की कमाई में भी गिरावट देखी जा रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • हिट 3 ने  रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ से ओपनिंग की थी
  • दूसरे दिन फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपये कमाए.
  • वहीं तीसरे दिन हिट 3 का कलेक्शन 10.4 करोड़ रुपये रहा.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक हिट 3 ने रिलीज के चौथे दिन 9.50 करोड़ का कलेक्श नकिया है.
  • इसी के साथ हिट 3 के चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 51.40 करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें:-Raid 2 Box Office Collection Day 4: ‘रेड 2’ बनी तूफान, संडे को कर डाली छप्परफाड़ कमाई, एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम, 100 करोड़ अब नहीं दूर

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

pakistan will crave for every drop india stopped the water of chenab river from baglihar dam

ANIभारत की यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा शनिवार को सतह से सतह पर मार करने वाली…

30 minutes ago

रश्मिका और पूजा के बाद अब श्रीलीला का बॉलिवुड पर कब्जा? कार्तिक के बाद अब इस एक्टर संग रोमांस की तैयारी!

Last Updated:May 05, 2025, 12:22 ISTकार्तिक आर्यन के साथ फिल्म कर रहीं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला…

37 minutes ago

Women Health: इस खास ड्रिंक के सेवन से दूर होंगी पीरियड से जुड़ी सभी मुश्किलें, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

बढ़ती उम्र के साथ ही महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स और पीरियड साइकिल में भी…

46 minutes ago