आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इस सीरीज से पहले कहा जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह को एक जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की दो मुकाबलों में कप्तानी की थी, जिसमें से एक में टीम को जीत मिली थी। जिसके बाद फैंस मानकर चल रहे थे कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान या उपकप्तान, टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। लेकिन बीसीसीआई इससे इतर सोच रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस को बीसीसीसीआईके सोर्स ने बताया कि जसप्रीत बुमराह शायद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सभी 5 टेस्ट मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। इसी के चलते उन्हें किसी भी तरह का लीडरशिप रोल नहीं दिया जाएगा।
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि, हम एक ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं, जो सभी पांच टेस्ट मैच खेले और उसे उपकप्तान का रोल दिया जाए। बुमराह सभी पांच मुकाबले नहीं खेलने वाले हैं। इसी कारण से हम अलग-अलग मुकाबलों में अलग-अलग लोगों को कमान संभालने के लिए नहीं चुन सकते। अच्छा यही होगा कि कप्तान और उपकप्तान उन्हें बनाया जाए, जो पांच टेस्ट मैच खेल पाए।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि टीम इंडिया किसी युवा खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहता है, जिससे भविष्य के लिए उसे तैयार किया जा सके। बुमराह की फिटनेस पर हमेशा ही सवाल रहते हैं क्योंकि उनका चोट से पुराना नाता रहा है। 31 वर्षीय तेज गेंदबाज पर ज्यादा भार डालना टीम इंडिया को हाल फिलहाल में भारी पड़ा है। वहीं इस कड़ी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के नामों में से किसी एक के नाम पर मुहर लग सकती है।
Source link