हाइलाइट्स
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के फैंस की अक्सर एक शिकायत रही है कि इस घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल टीमों में मुश्किल से जगह मिलती है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हर्ष दुबे को टीम में शामिल कर इस शिकायत को काफी हद तक दूर कर दिया है. हर्ष दुबे को स्मरण रविचंद्रन के स्थान पर टीम में शामिल किया है. हर्ष दुबे विदर्भ के स्पिन ऑलराउंडर हैं. उन्होंने रणजी सीजन में सबसे अधिक 69 विकेट झटके थे.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 में अपने 10 में से 3 मैच ही जीत सकी है. उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम तो है लेकिन वह अगर-मगर के समीकरण में रेस में अब भी शामिल है. काव्या मारन की टीम ने इसी हल्की उम्मीद को बनाए रखने के लिए 22 साल के स्पिनर हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया है.
विदर्भ के स्पिनर हर्ष दुबे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा है. हर्ष दुबे को इसी साल रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 69 विकेट लिए और 476 रन बनाए थे. इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 16 टी20, 20 लिस्ट ए और 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. उन्होंने सभी फॉर्मेट में 127 विकेट झटके हैं और 941 रन बनाए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने स्मरण रविचंद्रन को पिछले महीने चोटिल एडम जम्पा की जगह टीम में शामिल किया गया था. 21 वर्षीय स्मरण टूर्नामेंट में बिना मैच खेले ही चोटिल हो गए. इसके बाद उनकी जगह हर्ष दुबे को मौका मिला गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, कामिंदु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, हर्ष दुबे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, वियान मुल्डर,राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, अथर्व तायडे और ईशान मलिंगा.
Last Updated:May 05, 2025, 16:19 ISTकई क्रिकटर ऐसे हैं जिनकी लव लाइफ बेहद फिल्मी है.…
Food, लगभग सभी घरों में खाना बनाने के बाद अक्सर थोड़ा-बहुत खाना बच ही जाता…
<p style="text-align: justify;"><a title="पहलगाम" href="https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack" data-type="interlinkingkeywords">पहलगाम</a> आतंकी हमले के बाद भारत हर तरफ से पाकिस्तान…
Last Updated:May 05, 2025, 16:07 ISTDonald trump new tariff plan: डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा विदेशी फिल्मों…
06 इसके बाद आम के छिलके हटाकर उसका गूदा अलग किया जाता है. फिर उसमें…
First Smartphone in Pakistan: पाकिस्तान हमेशा भारत से पीछे ही रहा है, चाहे वो तकनीक…