बदमाश कंपनी, डेली बेली जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने हाल ही में डिलीवरी बॉय से झगड़ा करने वाले पड़ोसियों को फटकार लगाई है। वीर दास ने पोस्ट कर कहा है कि वो पड़ोसियों को थप्पड़ मारना चाहते हैं।
वीर दास ने हाल ही में अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा है, मैं सुना की हमारी बिल्डिंग के पड़ोसी डिलीवरी बॉय से झगड़ा कर रहे थे। वो 10 मिनट लेट था। कभी किसी को थप्पड़ मारने का इतना दिल नहीं किया। मुंबई में एक एवरेज डिलीवरी वाला अपनी ई-स्कूटर से मंगल गृह जैसा सफर करके आप तक पहुंचता है। थोड़ा तो संयम रखें।
वीर दास का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो गुटों में बंट गए हैं। जहां कुछ लोग वीर दास को सहमति दे रहे हैं, वहीं कुछ का कहना डिलीवरी बॉय से जुड़ा अपना बुरा एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही एयर इंडिया को लगाई थी फटकार
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही वीर दास ने एयर इंडिया पर सफर करने का बुरा अनुभव शेयर किया था। कॉमेडियन ने शिकायत कर बताया था कि उन्होंने 50 हजार रुपए की टिकट बुक की थीं, जिनमें व्हीलचेयर और सामान उठाने की सुविधा भी बुक थी, क्योंकि उनकी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर है। लेकिन उन्हें ये वीआईपी सुविधा तो दूर बल्कि सीट भी टूटी हुई मिली, जिसका फुट रेस्ट भी टूटा हुआ था। वीर दास ने कहा कि शिकायत करने पर स्टाफ ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।
वीर दास के फिल्मी करियर की बात करें, तो एक्टर ने 2007 की फिल्म नमस्ते लंदन से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो लव आज कल, बदमाश कंपनी, डेली बेली, गो गोवा गोन, शादी के साइड इफेक्ट, रिवॉल्वर रानी और शिवाय जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
NEET UG 2025 Exam: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 रविवार…
स्पोर्ट्स डेस्क44 मिनट पहलेकॉपी लिंकलिट्टन दास 4 टी-20 में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं।लिट्टन…
Image Source : GETTY ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान…
Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar13 मिनट पहलेकॉपी लिंकजम्मू-कश्मीर…
Image Source : SOIAL रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें यह एक…
Last Updated:May 04, 2025, 23:47 ISTSalman Khan Movie Hello Brother Song : कृष्ण जन्माष्टमी के…