हाइलाइट्स
नई दिल्ली. अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. 16 जून से आपको यूपीआई की बेहतर सेवाएं मिलेंगी. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम में एक जरूरी अपडेट की घोषणा की है, जो 16 जून 2025 से लागू हो रहा है. इस अपडेट के कारण अब UPI ट्रांजेक्शन के लिए लगने वाला समय में कम हो जाएगा. ट्रांजेक्शन का स्टेटस चेक करने और पेमेंट को अनडू या उलटने के लिए लगने वाला 30 सेकंड का प्रतिक्रिया समय घटकर सिर्फ 10 सेकंड रह जाएगा. इस बदलाव से UPI के जरिए पैसे भेजने और पाने की प्रक्रिया सभी यूजर्स के लिए काफी तेज और अधिक कुशल हो जाएगी.
NPCI ने 26 अप्रैल, 2025 को जो सर्कुलर जारी किए थे, उसमें इन अपडेट्स की रूपरेखा दी गई है. इसमें डिटेल से बताया गया है कि न केवल लेन-देन की स्थिति और रिवर्सल बल्कि पैसे भेजने या पाने के लिए रेस्पॉन्स टाइम को 30 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दिया जाएगा. इसके अलावा, किसी पते को वेरिफाई करने के लिए आवश्यक समय 15 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दिया जाएगा. NPCI दरअसल, इन अपडेट के जरिए यूपीआई से लेनदेन करने वालों के एक्सपीरिंस को बेहतर बनाना चाहता है.
NPCI ने क्यों उठाया ये कदम
अप्रैल 2025 के दौरान कई बार यूपीआई डाउन हुआ. इसकी वजह से यूपीआई इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. अप्रैल में हुई इन घटनाओं के बाद NPCI का ये बदलाव आया है. हालांकि ये पहली बार था जब कई UPI यूजर्स को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा था. इसे लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता भी जाहिर की थी. NPCI ने सोशल मीडिया पर इन चिंताओं को संबोधित करते हुए स्वीकार किया कि NPCI को वर्तमान में रुक-रुक कर तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण आंशिक रूप से UPI लेनदेन में गिरावट आ रही है. हम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं, और आपको अपडेट रखेंगे. असुविधा के लिए हमें खेद है.
Hindi NewsBusinessProperty Tax Saving Tips; Real Estate Investment | Wife Name Registrationएबीएमएस एंड एसोसिएट्स के…
भारत में सोने की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई एक लाख से अब नीचे आ…
Last Updated:May 04, 2025, 14:47 ISTभारत ने पाकिस्तान से किसी भी तीसरे देश के जरिए…
Last Updated:May 04, 2025, 14:43 ISTKKR VS RR: समस्तीपुर के खेल प्रेमियों के लिए आज…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर हैं। दरअसल, लोकसभा में…
Image Source : फाइल फोटो करोड़ों लोगों की सुविधा के लिए ECI ने लॉन्च किया…