हाइलाइट्स
नई दिल्ली : राजन शाही के पॉपुलर सीरियल में इस बार इमोशंस, इगो और इनसाफ की टक्कर देखने को मिलेगी. जहां एक ओर अभिरा और अरमान के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं, वहीं गोयनका और पोद्दार फैमिली आमने-सामने आ खड़ी होती है.
कल के एपिसोड की शुरुआत अरमान और अभिरा की बहस से होती है. अरमान चाहता है कि अभिरा अब सिर्फ अपने आने वाले बच्चे पर ध्यान दे और पारिवारिक झगड़ों से दूर रहे. लेकिन अभिरा इस मांग को ठुकरा देती है और कहती है कि एक बड़ी बहू और बेटे की जिम्मेदारी सिर्फ एक बच्चा नहीं, पूरा परिवार होता है. अरमान इस बात से नाखुश है और रिश्ते पर तनाव बढ़ता जा रहा है.
चारु पूरे आत्म-सम्मान के साथ गोयनका हाउस पहुंचती है. वहां अभीर न सिर्फ उसका स्वागत करता है, बल्कि कियारा का सामान हटाकर अपने कमरे में चारु को जगह दे देता है. इस अपमान से आहत कियारा, रिश्ते को खत्म करने का फैसला लेती है.
एक मंदिर में जब गोयनका और पोद्दार परिवार आमने-सामने आते हैं, तब अभिरा सबके सामने ऐलान करती है कि कियारा तलाक के लिए तैयार है और वो उसका केस लड़ेगी. कियारा खुलेआम स्वीकारती है कि अभीर से शादी करना उसकी सबसे बड़ी गलती थी और वो अपना मंगलसूत्र उसके चेहरे पर फेंक देती है.
जहां कियारा तलाक लेना चाहती है, वहीं मनोज और कावेरी इस फैसले के खिलाफ खड़े हो जाते हैं. लेकिन मनीषा इस फैसले पर खुश होकर ढोल बजवाती है, जिससे घर में एक और बवाल खड़ा हो जाता है.
दूसरी ओर, अरमान को लगने लगता है कि लोग उसे नहीं, बल्कि उसके भाई रोहित को चाहते हैं. ये बात उसे भीतर से तोड़ रही है और उसका तनाव अभिरा से रिश्ते को और ज्यादा बिगाड़ रहा है.
क्या अभिरा और अरमान का रिश्ता इस दबाव में टूट जाएगा? क्या कियारा का तलाक पोद्दार हाउस में नया भूचाल लाएगा? जानने के लिए जुड़े रहिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के साथ.
Last Updated:May 04, 2025, 15:40 ISTHazaribagh News: अक्सर शादी के पहले लड़का-लड़की की कुंडली का…
नई दिल्ली. साल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की…
Last Updated:May 04, 2025, 15:29 ISTAsaduddin Owaisi on Pahalgam Attack:असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्वी चंपारण के…
India-Pakistan Tension: भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ…
Last Updated:May 04, 2025, 15:21 ISTEasiest Way To Make Mango Kulfi At Home: यह मैंगो…
Last Updated:May 04, 2025, 15:20 ISTBusiness success story: आईटी की नौकरी छोड़कर पुणे के विक्रम…